मौजूदा वित्तवर्ष 2016-17 की पहली छमाही यानि अप्रैल से सितंबर 2016 के दौरान देश से धनिया के निर्यात में करीब 24 फीसदी की गिरावट देखने को मिली है, इस दौरान देश से सिर्फ 16,950 टन धनिया का एक्सपोर्ट हो पाया है जबकि वित्तवर्ष 2015-16 की पहली छमाही में देश से 22,359 टन धनिया का एक्सपोर्ट हो गया था।
राजस्थान देश का सबसे बड़ा धनिया उत्पादक राज्य है और इस साल राजस्थान में धनिया की बुआई में भारी गिरावट देखने को मिली है, राजस्थान कृषि विभाग के सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक इस साल राज्य में करीब 1.48 लाख हेक्टेयर में धनिया की खेती दर्ज की गई है। पिछले साल यानि 2015-16 के दौरान राजस्थान में 2.12 लाख हेक्टेयर में धनिया की बुआई हुई थी। यानि पिछले साल के मुकाबले इस साल राजस्थान में धनिया का रकबा करीब 30 फीसदी पिछड़ा है।
हालांकि धनिया के दूसरे बड़े उत्पादक राज्य गुजरात में इस साल बुआई में इजाफ हुआ है लेकिन राजस्थान में हुई कम बुआई की भरपायी गुजरात से होती नहीं दिख रही है। कुल मिलाकर इस साल देश में धनिया की पैदावार कम होने की आशंका जताई जा रही है, उत्पादन को लेकर आधिकारिक आंकड़े आना अभी बाकी है और आधिकारिक आंकड़ों में उत्पादन घटा हुआ दिखता है तो धनिया की कीमतों को कुछ सहारा मिल सकता है।
Source: MarketTimesTv
More will update soon!!