OUR NEW WEBSITE IS COMING UP SOON. KEEP VISITING THIS PAGE FOR MORE UPDATES. ----- JOIN OUR WhatsApp BROADCAST LIST, GIVE MISSED CALL ON 08893534646

Wednesday, February 1, 2017

बिजनेस न्यूज़ : रेलवे की ई-टिकट बुकिंग पर सर्विस चार्च खत्म, जानें रेलवे पर बजट में कही मुख्य बातें



* आजाद भारत में पहली बार रेलवे और जनरल बजट एक साथ पेश हो रहा है

* 1.31 लाख करोड़ रुपये का खर्च रेलवे ने 2016-17 में किया है

* रेलवे आने वाले दिनों में पैसेंजर सेफ्टी पर काम करेगी

* पैसेंजेर सेफ्टी के लिए रेल संरक्षा कोष के लिए 1 लाख करोड़ का बजट, 5 साल में खर्च होगा

* 2020 तक मानवरहित रेलवे क्रॉसिंग खत्म कर दिए जाएंगे

* 3,500 किलोमीटर की नई रेल लाइनें 2017-18 में बिछाई जाएंगी, 2016-17 में 2,800 किलोमीटर लाइनें बिछी

* 25 स्टेशनों को नए सिरे से डेवलप किया जाएगा

* 300 स्टेशनों को सोलर पावर से जोड़ा जा रहा है

* सभी रेल डिब्बों में बायो टॉयलट लगाए जाएंगे

* ई-टिकट बुकिंग पर सर्विस चार्ज खत्म किए गए










Indian Market View