* 3 लाख रुपये से ऊपर की कैश ट्रांजेक्शन नहीं की जा सकेगी
* डायरेक्ट टैक्स कलेक्शन खर्च और कमाई के मुताबिक नहीं
* देश में कुल 3.7 करोड़ लोग टैक्स रिटर्न फाइल करते हैं
* 3.7 करोड़ में से 1.5 करोड़ ने कमाई 2.5 लाख से 5 लाख रुपये की कमाई दिखाई
* सिर्फ 24 लाख ने 10 लाख से ज्यादा कमाई दिखाई
* पिछले 5 साल में 1.25 कारों की बिक्री हुई लेकिन टैक्स में उगाही नहीं हुई
* विदेश घूमने वालों में 2 करोड़ लोग रहे 2015 में
लेकिन इन सबके बावजूद देश में टैक्स देने की प्रथा नहीं है
जब ज्यादा लोग टैक्स चुकाने से बचते हैं तो सरकार पर टैक्स का बोझ बढ़ता है
* नोटबंद के दौरान 2 लाख से लेकर 80 लाख रुपये का 1.09 करोड़ खातों में किया गया, औसतन 5 लाख प्रति खाता
* 2016-17 में
टैक्स उगाही की ग्रोथ 17 की ग्रोथ दर्ज की गई है
* पर्सनल टैक्स उगाही में 34.8 फीसदी का इजाफा
* 50 करोड़ रुपये तक की छोटी कंपनियों से 30 फीसदी के बजाय अब 25 फीसदी टैक्स लिया जाएगा
* कैशलेश ट्रांजेक्शन को बढ़ावा देने के लिए इसमें इस्तेमाल होने वाली मशीनों पर एक्साइज ड्यूटी घटाई गई
Indian Market View