पिछले कुछ दिनों से ग्वार की निर्यात मांग में जोरदार बढ़ोतरी देखी जा रही है, मार्केट टाइम्स को एपीडा सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक दिसंबर के दौरान देश से ग्वारगम निर्यात 23 महीने के ऊपरी स्तर पर दर्ज किया गया है और नवंबर के मुकाबले दिसंबर में निर्यात में 33 फीसदी का जोरदार उछाल देखने को मिला है।
एपीडा सूत्रों से मिले आंकड़ों के मुताबिक दिसंबर के दौरान देश से करीब 48,000 टन ग्वारगम का एक्सपोर्ट हुआ है जो जनवरी 2015 के बाद सबसे अधिक मासिक एक्सपोर्ट है, इससे पहले नवंबर में दोश से करीब 36,000 टन ग्वारगम का एक्सपोर्ट हुआ था। दिसंबर में हुए एक्सपोर्ट की तुलना अगर दिसंबर 2015 के एक्सपोर्ट से की जाए तो भी निर्यात में करीब 33 फीसदी का उछाल आया है, 2015 के दिसंबर में भी करीब 36,000 टन ग्वारगम का ही निर्यात हुआ था।
इस साल ग्वारसीड का उत्पादन भी कम होने का अनुमान है, राजस्थान सरकार ने 2016-17 के लिए ग्वारसीड उत्पादन अनुमान में करीब 27 फीसदी की कटौती की है और 14.25 लाख
टन ग्वारसीड पैदा होने का अनुमान लगाया है।
Source: MarketTimesTv
More will update soon!!