हालांकि कम स्टॉक के बावजूद केंद्रीय पूल से खूले बाजार में गेहूं की लगातार बिक्री हो रही है, पिछले हफ्ते भी खुले बाजार में OMSS के तहत करीब 85,000 टन गेहूं की बिक्री की गई है। कुल मिलाकर पहली अप्रैल 2016 से शुरू हुए रबी मार्केटिंग सीजन 2016-17 में
फरवरी के तीसरे हफ्ते तक OMSS के तहत 43,31,950 टन गेहूं की बिक्री हो चुकी है, इस बिक्री में से 36,80,300 टन की खरीद निजी कंपनियों ने की है जबकि 5,85,400 टन की खरीद राज्य सरकारों की तरफ से की गई है, इसके अलावा 66,250 टन गेहूं की बिक्री डेडिकेटिड मूवमेंट के तहत हुई है।
सरकारी स्टॉक में कम गेहूं होने के बावजूद आगे चलकर स्टॉक में तेजी से इजाफा होने की संभावना है। केंद्रीय कृषि मंत्रालय ने इस साल देश में 966 लाख टन गेहूं पैदा होने का अनुमान लगाया है जो अबतक का सबसे अधिक उत्पादन होगा, ज्यादा उत्पादन को देखते हुए इस साल सरकारी एजेंसियां भी किसानों से ज्यादा मात्रा में गेहूं की खरीद करेंगी। 2017-18 रबी
मार्केटिंग सीजन के दौरान देश में 330 लाख टन गेहूं सरकारी स्टॉक के लिए खरीदे जाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है जो अबतक की सबसे अधिक खरीद होगी।
Source: MarketTimesTv
More will update soon!!