हीरे के वायदा कारोबार का रास्ता साफ करते हुए भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) ने इंडियन कमोडिटी एक्सचेंज (आईसीईएक्स) को इसके अनुबंध के लिए ट्रेडिंग की अनुमति दे दी है। इससे पहले सरकार ने पिछले साल हीरे को डेरिवेटिव्स कारोबार के लिए जिंस के रूप में अधिसूचित किया था। आईसीईएक्स ने बयान में कहा कि वह तीन हीरा अनुबंध 30 सेंट, 50 सेंट और एक कैरट पेश करेगा।





