OUR NEW WEBSITE IS COMING UP SOON. KEEP VISITING THIS PAGE FOR MORE UPDATES. ----- JOIN OUR WhatsApp BROADCAST LIST, GIVE MISSED CALL ON 08893534646

Tuesday, January 10, 2017

बिजनेस न्यूज़ : 4 लाख करोड़ रुपये का कालाधन बैंकों में हुआ है जमा, पढ़ें आयकर विभाग की ताजा जानकारी







नोटबंदी के दौरान देशभर में बैंकों में जितना पैसा जमा हुआ है वह सारा व्हाइट पैसा नहीं है बल्किन उसमें काफी मात्रा में कालाधन भी जमा है। आयकर विभाग के अधिकारियों के मुताबिक नोटबंदी के दौरान बैकों में जितना पैसा जमा हुआ है उसमें 3-4 लाख करोड़ रुपया कालाधन है और आयकर विभाग इसको लेकर पूरी जानकारी इकट्ठा कर रहा है।






आयकर विभाग के मुताबिक नोटबंदी के दौरान कई बैंक खातों में जमा हुआ पैसा शक के दायरे में है। करीब 60 लाख बैंक खाते ऐसे हैं जिनमें नोटबंदी के दौरान 2 लाख रुपये से ज्यादा का पैसा जमा हुआ है। अधिकारियों ने बताया कि पूर्वोत्तर राज्यों में अलग-अलग खातों में जमा हुआ 10,700 करोड़ रुपये भी शक के दायरे में हैं।



आयकर विभाग ने को-ऑपरेटिव बैंकों के खातों में जमा हुए ज्यादा पैसों पर भी नजर बनाई हुई है। विभाग के मुताबिक देशभर में को-ऑपरेटिव बैंकों में नोटबंदी के दौरान करीब 16,000 करोड़ रुपये जमा हुए हैं और प्रवर्तन निदेशालय के साथ आयकर विभाग की नजर इसपर बनी हुई है।
आयकर विभाग की नजर नोटबंदी के दौरान चुकाए गए लोन पर भी लगी हुई है। विभाग के मुताबिक नोटबंदी के दौरान देशभर में करीब 80,000 करोड़ रुपये का लोन कैश के तौर पर चुकाया गया है। 



आयकर विभाग की नजर उन बैंक खातों पर भी टिकी हुई है जिनमें पहले पैसे नहीं पड़े हुए थे और नोटबंदी के बाद अचानक से पैसा जमा हुआ है। इस तरह के सभी खातों में नोटबंदी के दौरान करीब 25,000 करोड़ रुपये जमा हुए हैं। 














इंडियन मार्किट व्यू