शायद यही वजह है कि उत्पादन कटौती की डील के बावजूद विदेशी बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट देखी जा रही है, नायमेक्स पर कच्चे तेल का भाव घटकर 52 डॉलर प्रति बैरल तक आ गया है, सोमवार को भाव ने 51.76 प्रति
बैरल का निचला स्तर छुआ था। बीते कारोबारी सत्र के दौरान कमोडिटी एक्सचेंज MCX पर कच्चा तेल 108 रुपये घटकर 3,574 रुपये
प्रति बैरल के स्तर पर बंद हुआ है।
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक OPEC संगठन में सऊदी अरब के बाद दूसरे बड़े उत्पादक देश इराक ने अपने ऑयल कंपनियों को उत्पादन बढ़ाने की हिदायत दी है, इराक के अलावा ईरान भी उत्पादन को बढ़ा रहा है और अमेरिका में ऑयल रिग्स में लगातार बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है जिस वजह से वहां पर भी उत्पादन बढ़ रहा है।





