मार्केट टाइम्स को मिले मलेशिया पाम ऑयल बोर्ड की ओर से जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक दिसंबर के दौरान मलेशिया में क्रूड पाम ऑयल उत्पादन 7 महीने के निचले स्तर तक लुढ़का है, दिसंबर में उत्पादन 14,73,717 टन दर्ज किया गया है जो मई के बाद सबसे कम उत्पादन है और नवंबर के मुकाबले करीब 6.43 फीसदी कम उत्पादन है। नवंबर क दौरान मलेशिया में 15,74,938 टन क्रूड पाम ऑयल का उत्पादन दर्ज किया गया था।
एक्सपोर्ट की बात करें तो दिसंबर के दौरान मलेशिया से कुल 12,67,941 टन पाम ऑयल का एक्सपोर्ट हुआ है जो 6 महीने में सबसे कम एक्सपोर्ट है और नवंबर के मुकाबले 7.5 फीसदी घटा है। नवंबर के दौरान मलेशिया से 13,70,411 टन पाम ऑयल का एक्सपोर्ट दर्ज किया गया था।
हालांकि कम उत्पादन के बावजूद मलेशिया में पाम ऑयल के स्टॉक में इजाफा दर्ज किया गया है, नवंबर के दौरान वहां पर स्टॉक 16,62,811 टन दर्ज किया गया था जो दिसंबर में बढ़कर 16,65,338 टन हो गया है।
स्टॉक में बढ़ोतरी कम एक्सपोर्ट और मांग में आई गिरावट की वजह से है जिस वजह से आने वाले दिनों में पाम ऑयल के भाव पर दबाव देखने को मिल सकता है।





