गुजरात में पूरे सीजन के दौरान औसतन 3.40 लाख हेक्टेयर में जीरे की खेती होती है, पिछले साल 2.86 लाख हेक्टेयर में फल लग पायी थी। इस साल भी रकबा 2.90 लाख हेक्टेयर के पार जाने की संभावना कम लग रही है।
गुजरात सरकार के आंकड़ों के मुताबिक पिछले साल राज्य में उत्पादन 2.38 लाख टन दर्ज किया गया था, 2014-15 के दौरान तो उत्पादन 2 लाख टन से भी कम था। बीते 2 साल लगातार कम उत्पादन की वजह से बाजार में स्टॉक बहुत कम है, ऊपर से निर्यात मांग अच्छी बनी हुई है। इन परिस्थितियों में आगे चलकर मौसम अगर जीरे की फसल के लुए बहुत ज्यादा अनुकूल रहता है तो ही पैदावार मे इजाफा हो सकेगा, अगर मौसम ज्यादा अनुकूल नही हुआ तो पैदावार प्रभावित होगी जिससे इस साल भी उत्पादन घटने की आशंका बढ़ सकती है। साल 2013-14 के दौरान जब बुआई ज्यादा थी और मौसम भी अनुकूल था तो उस समय गुजरात में करीब 3.5 लाख टन जीरे का उत्पादन हुआ था।





