सोने की कीमतों में आई रिकवरी की वजह अमेरिकी डॉलर में मुनाफावसूली को माना जा रहा है, डॉलर इंडेक्स फिर से घटकर 103 के नीचे आ गया है, इधर भारतीय बाजार में रुपये में भी हल्की कमजोरी देखी जा रही है, डॉलर के मुकाबले रुपये हल्की नरमी के साथ 68.10 पर खुला है। करेंसी की कमजोरी की वजह से आज सोने की कीमतों को कुछ सहारा मिल सकता है।
सोने की कीमतों में भले ही कुछ रिकवरी देखने को मिली हो लेकिन सोने के एक्सचेंज ट्रेडिड फंड्स अभी भी इसमें बिकवाली कर रहे हैं। सोने के सबसे बड़े एक्सचेंज ट्रेडिड फंड SPDR गोल्ड ट्रस्ट ने मंगलवार को भी अपने भंडार से 1 टन से ज्यादा सोने की बिक्री की है। SPDR गोल्ड ट्रस्ट के भंडार में अब 823.36 टन सोना बचा है।





