पिछले हफ्ते SPDR गोल्ड ट्रस्ट के भंडार में 920 टन से ज्यादा सोना पड़ा हुआ था लेकिन पहले शुक्रवार को इस फंड ने 5 टन से ज्यादा की बिकवाली की और अब सोमवार को भी करीब 7 टन सोना बेचा है। SPDR गोल्ड ट्रस्ट का सोने का भंडार घटकर 908.77 टन तक आ चुका है।
हालांकि SPDR की बिकवाली के बावजूद मंगलवार को घरेलू और विदेशी बाजार में सोने की कीमतों में बढ़ोतरी देखने को मिली है, कॉमेक्स पर सोना करीब 10 डॉलर की तेजी के साथ 1,220 डॉलर प्रति औंस के करीब कारोबार कर रहा है।
विदेशी बाजार में सोने की कीमतों में आई इस तेजी का असर आज घरेलू बाजार पर भी दिख सकता है। सोमवार को घरेलू बाजार यानि कमोडिटी एक्सचेंज MCX पर सोना 144 रुपये की तेजी के साथ 29,081 रुपये
प्रति 10 ग्राम के स्तर पर बंद हुआ है।
बीते दो दिन से सोने की कीमतों में आई तेजी के पीछे सबसे बड़ी वजह करेंसी की कमजोरी को माना जा रहा है। विदेशी बाजार में जहां एक ओर डॉलर इंडेक्स 14 साल की ऊंचाई से फिसला है वहीं घरेलू बाजार में रुपये में भी गिरावट का रुख देखा जा रहा है।





