अगले हफ्ते 30 नवंबर को OPEC संगठन की बैठक होने जा रही है जिसमें उत्पादन में कटौती पर सहमती बनने की संभावना जताई जा रही है जिस वजह से कच्चे तेल की कीमतों में उठाव बना हुआ है, OPEC संगठन में अगर सहमति बनती है तो रूस भी उत्पादन कटौती पर अपनी हामी भर सकता है। लेकिन उत्पादन घटाने पर अगर OPEC संगठन में अगर किसी तरह की सहमति नहीं बनती है तो कच्चे तेल की कीमतों में फिर से गिरावट हावी हो जाएगी।
इस बीच आज शाम को अमेरिकन पेट्रोलियम इंस्टिट्यूट अमेरिका में कच्चे तेल के स्टॉक पर अपनी रिपोर्ट जारी करेगा, अगर पिछले हफ्ते की तरह इस हफ्ते भी स्टॉक में बढ़ोतरी होती है तो कच्चे तेल की तेजी कुछ थम सकती है, लेकिन स्टॉक में गिरावट आई तो क्रूड ऑयल और तेज हो सकता है।





