गौरतलब है कि 8 नवंबर को जब केंद्र सरकार ने नोटबंदी का ऐलान किया था तो कई जगहों से ऐसी खबरें आई थी कि कुछ लोगों ने अपनी काली कमाई को ठिकाने लगाने के लिए सोना खरीदना शुरू कर दिया है।
दुनियाभर में भारत सोने का दूसरा बड़ा कंज्यूमर है और सालभर में करीब 1,000 टन सोने की खपत हो जाती है। इंडस्ट्री के अनुमान के मुताबिक इस 1,000 टन के लिए लगभग एक तिहाई भुगतान काली कमाई से होता है और इससे सरकार को किसी तरह का राजस्व नहीं मिलता है। ऊपर से काली कमाई को बढ़ावा भी मिलता है।