OMSS के तहत गेहूं की बिक्री 32 लाख टन के पार सरकार के पास ज्यादा गेहूं नहीं बचा गेहूं के भाव में बना रह सकता है उठाव FCI
के मुताबिक नवंबर के तीसरे हफ्ते तक OMSS के तहत 32,21,850 टन गेहूं की बिक्री हो चुकी है, तीसरे हफ्ते के दौरान सरकारी स्टॉक में से 83,350 टन गेहूं की बिक्री हुई है। इससे पहले नवंबर के दूसरे हफ्ते के दौरान 79,850 टन गेहूं की बिक्री दर्ज की गई थी।
FCI के मुताबिक 2016-17 में
OMSS के तहत अबतक हुई कुल बिक्री में से गेहूं की ज्यादा खपत करने वाली बड़ी कंपनियों को 26,53,500 टन गेहूं बेचा गया है जबकि 5,02,100 टन की बिक्री राज्य सरकारों को की गई है, इसके अलावा 66,250 टन की बिक्री डेडिकेटिड मूवमेंट के तहत हुई है।
FCI के मुताबिक पहली नवंबर तक सरकारी स्टॉक में करीब 188 लाख टन गेहूं दर्ज किया गया है। जो करीब 7 साल में सबसे कम स्टॉक है, सरकार के पास कम स्टॉक होने की वजह से गेहूं की कीमतों में इजाफा हुआ है और आयात में भी बढ़ोतरी हो रही है। जानकार मान रहे हैं कि जबतक गेहूं की नई फसल बाजार में नहीं आ जाती तबतक गेहूं का बाजार ऊपरी स्तर पर बना रहेगा।





