शुक्रवार को अमेरिका में आए खराब रोजगार आंकड़ों के बाद सोने की निवेश मांग में एक बार फिर से इजाफा देखने को मिल रहा है और सोने के एक्सचेंज ट्रेडिड फंड्स की खरीदारी में बढ़ोतरी देखने को मिल रही है। शायद यही वजह है कि विदेशी बाजार में आज सोने का भाव करीब 14 डॉलर बढ़ चुका है और 1,265 डॉलर प्रति औंस के ऊपर कारोबार कर रहा है।
दुनियाभर में सोने के सबसे बड़े एक्सचेंज ट्रेडिड फंड यानि SPDR गोल्ड ट्रस्ट ने शुक्रवार को 10 टन से ज्यादा सोने की खरीद की है, SPDR को आगे चलकर सोने की कीमतों में रिकवरी की उम्मीद लग रही है जिस वजह से उसने अपना सोने का भंडार बढ़ाया है।
दरअसल शुक्रवार शाम को अमेरिका से आए आंकड़ों के मुताबिक सितंबर के दौरान वहां पर नॉनफार्म पेरोल भी अनुमान से कम दर्ज किया गया है और बेरोजगारी दर फिर से बढ़कर 5 फीसदी तक पहुंच गई है। इन आंकड़ों की वजह से अमेरिकी करेंसी डॉलर में नरमी आई है और साथ में ऐसी आशंका भी बढ़ गई है कि अमेरिकी सेंट्रल बैंक फेडरल रिजर्व अगली पॉलिसी में भी ब्याज दरों की बढ़ोतरी को टाल न दे। इसी संभावना की वजह से सोमवार को सोने की कीमतों में उठाव आया है।





