कमोडिटी एक्सचेंज NCDEX ने कॉटन 29 mm कॉन्ट्रेक्ट में बड़ा बदलाव करते हुए महाराष्ट्र और हरियाणा में स्थित अतीरिक्त डिलिवरी सेंटर बंद करने का फैसला किया है, सोमवार को इस सिलसिले में एक्सचेंज ने सर्कुलर जारी किया है।
सर्कुलर के मुताबिक कॉटन 29 mm के जनवरी 2017 और उससे आगे के लॉन्च होने वाले वायदा सौदों में महाराष्ट्र के यवतमल, औरंगाबाद, अकोला, जलगांव और हरियाणा के सिरसा में अतीरिक्त डिलिवरी सेंटर नहीं होगा, सिर्फ गुजरात के कड़ी में ही अतीरिक्त डिलिवरी सेंटर बना रहेगा। एक्सचेंज के मुताबिक जनवरी 2017 के लिए एक्सचेंज पर पहली नवंबर से वायदा सौदा शुरू हो जाएगा।
एक्सेचंज ने अतीरिक्त डिलिवरी सेंटर हटाने के अलावा मात्रा में उतार चढ़ाव के नियमों में भी बदलाव किया है, जनवरी 2017 और इससे आगे के लॉन्च होने वाले वायदा सौदों में प्रति लॉट वजन का अंतर अधिकतम या न्यूनतम 9 फीसदी तक हो सकेगा, अबतक के वायदा सौदों में यह अंतर 7 फीसदी तक मान्य है।
Source: MarketTimesTv