देश के सबसे बड़े सरसों उत्पादक राज्य राजस्थान में इस साल सरसों की खेती में अच्छा सुधार देखने को मिल रहा है, आंकड़ों से साफ संकेत मिल रहे हैं कि इस साल राज्य में सरसों की खेती में जोरदार इजाफा हो सकता है।
राजस्थान कृषि विभाग की ओर से जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक राज्य में 17 अक्टूबर तक करीब 3.47 लाख हेक्टेयर में सरसों की खेती दर्ज किया गई है। कृषि विभाग के मुताबिक पिछले साल 22 अक्टूबर तक राज्य में 3.39 लाख हेक्टेयर में सरसों की खेती दर्ज की गई थी।
कृषि विभाग के मुताबिक राज्य में सरसों के अलावा तारामीरा की खेती में भी इजाफा हुआ है, 17 अक्टूबर तक 4,300 हेक्टेयर में तारामीरा की खेती दर्ज की गई है जबकि पिछले साल इस दौरान राज्य में सिर्फ 800 हेक्टेयर में ही तारामीरा की खेती हो पायी थी, इस साल 17 अक्टूबर तक कुल रबी तिलहन का रकबा 3.51 लाख हेक्टेयर दर्ज किया गया है जबकि पिछले साल 22 अक्टूबर तक 3.39 लाख हेक्टेयर में रबी तिलहन की बुआई हुई थी।
कृषि विभाग ने इस साल पूरे सीजन के दौरान राज्य में 27.50 लाख हेक्टेयर में सरसों की खेती का लक्ष्य रखा है। राज्य में पिछले साल पूरे सीजन के दौरान 25.32 लाख हेक्टेयर में सरसों की खेती हुई थी और उसमें से 32.61 लाख टन सरसों का उत्पादन दर्ज किया गया था। इस साल अगर मौसम अनुकूल रहता है तो उत्पादन पिछले साल के मुकाबले बढ़ सकता है।
Source: MarketTimesTV