दायर मुकदमे में एप्पल ने कहा है कि अमेजन पर नकली प्रोडक्ट्स बिक रहे हैं।
मुकदमे में एप्पल ने कहा कि कैबल और चार्जर पर एप्पल का लोगो बना हुआ है। इन प्रोडक्ट्स के ओवरहीटिंग, फायर और इलेक्ट्रिकल शॉक होने का खतरा है।
कंपनी ने कहा कि अमेजन पर बिकने वाले इन चार्जर्स और कैबल्स को एप्पल के जेन्यूइन प्रोडक्ट्स बता कर बेचा जा रहा है।
एप्पल ने कहा कि कंपनी ने अमेजन से प्रोडक्ट्स खरीदे और बाद ऑनलाइन रिटेलर को बताया कि यह नकली हैं।
अमेजन को पता चला कि इसका सोर्स मोबाइल स्टार है।
मुकदमे में अमेजन का नाम नहीं है लेकिन कंपनी ने बयान में कहा कि वह अपनी साइट पर नकली प्रोडक्ट्स को लेकर ‘जीरो टोलेरेंस’
का रुख रखती है।