OUR NEW WEBSITE IS COMING UP SOON. KEEP VISITING THIS PAGE FOR MORE UPDATES. ----- JOIN OUR WhatsApp BROADCAST LIST, GIVE MISSED CALL ON 08893534646

Wednesday, October 26, 2016

सरसों: राजस्थान में बंपर बुआई, रकबा करीब 3 गुना आगे



देश के सबसे बड़े सरसों उत्पादक राज्य राजस्थान में इस साल सरसों की खेती में जबरदस्त उछाल देखा जा रहा है। मार्केट टाइम्स को एक्सक्लूसिवली मिले राजस्थान कृषि विभाग की ओर से जारी किए गए बुआई आंकड़ों के मुताबिक राज्य में 24 अक्टूबर तक सरसों का रकबा पिछल साल के मुकाबले करीब 3 गुना आगे दर्ज किया गया है। 


आंकड़ों के मुताबिक राज्य में 24 अक्टूबर तक 13.69 लाख हेक्टेयर में सरसों की खेती हो चुकी है और पिछले साल 26 अक्टूबर तक राज्य में सिर्फ 4.72 लाख हेक्टेयर में ही सरसों की खेती हो पायी थी। इस साल राज्य के कृषि विभाग ने राज्य में 27.50 लाख हेक्टेयर में बुआई का लक्ष्य रखा हुआ है।


यानि बुआई का लक्ष्य करीब आधा हासिल कर लिया गया है। राज्य में सरसों की खेती के लिए अभी काफी समय है और ऐसी उम्मीद जताई जा रही है कि राज्य में इस साल सरसों का रकबा 30 लाख हेक्टेयर तक पहुंच सकता है।


राज्य में पिछले साल पूरे सीजन के दौरान 25.32 लाख हेक्टेयर में सरसों की खेती हुई थी और उसमें से 32.61 लाख टन सरसों का उत्पादन दर्ज किया गया था। इस साल अगर मौसम अनुकूल रहता है तो उत्पादन पिछले साल के मुकाबले बढ़ सकता है।