गुरुवार शाम को अमेरिका से
खराब आर्थिक आंकड़ों के बावजूद विदेशी
और घरेलू बाजार में सोने की कीमतों में
गिरावट देखने को मिली है,
विदेशी बाजार में सोने का भाव घटकर
1,312 डॉलर तक आ गया
जो करीब दो हफ्ते में
सबसे कम भाव है,
फिलहाल विदेशी बाजार में सोने का भाव 1,317 डॉलर
प्रति औंस के करीब कारोबार
कर रहा है।
विदेशी बाजार में आई गिरावट की वजह से गुरुवार को घरेलू बाजार में भी सोने की कीमतों में नरमी देखने को मिली है, गुरुवार को कमोडिटी एक्सचेंज MCX पर सोना 113 रुपये की गिरावट के साथ 31,000 रुपये
के नीचे बंद हुआ है।
गुरुवार को दुनियाभर में सोने के सबसे बड़े एक्सचेंज ट्रेडिड फंड SPDR गोल्ड ट्रस्ट ने अपने भंडार से 3 टन से ज्यादा सोने की बिकवाली की है जिस वजह से सोने की कीमतों में गिरावट देखने को मिली है।
दरअसल अगले हफ्ते अमेरिकी सेंट्रल बैंक का ब्याज दरों को लेकर फैसला आना है और इस फैसले से पहले अधिकतर निवेशक अपनी पोजीशन बाजार से निकाल रहे हैं जिस वजह से सोने की कीमतों में गिरावट आई है। बाजार के ज्यादातर जानकार हालांकि इस पॉलिसी में ब्याज दरों में बढ़ोतरी की कम संभावना जता रहे हैं लेकिन इसके बावजूद सोने के बाजार में गिरावट आई है।





