कमोडिटी एक्सचेंज NCDEX पर धनिया और कपासखल की क्वॉलिटी को लेकर जो विवाद उठा है उसपर शेयर और कमोडिटी बाजार रेग्युलेटर सेबी की नजर बनी हुई है, सेबी के पूर्णकालिक सदस्य राजीव अग्रवाल ने शनिवार को गुरुग्राम में मार्केट टाइम्स को यह जानकारी दी।
गौरतलब है कि कमोडिटी एक्सचेंज NCDEX पर कारोबारियों ने धनिया और कपासखल की क्वॉलिटी को लेकर सवाल उठाए थे, और कारोबारियों की सवालों के बाद NCDEX ने धनिया और कपासखल की क्वॉलिटी को लेकर अपनी सफाई भी दी थी। NCDEX के मुताबिक कपासखल की क्वॉलिटी एक्सचेंज के नियमों के मुताबिक पायी गई है।





