5,600 करोड़ रुपये के NSEL घोटाले को लेकर NSEL की पेरेंट कंपनी FTIL की मुश्किलें और बढ़ गई हैं, सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक मंगलवार को देश की सबसे बड़ी कमोडिटी एक्सचेंज MCX जो पहले FTIL की कंपनी के दफ्तरों पर CBI की छापेमारी हुई है, MCX के अलावा FTIL के ऑफिस में भी छापेमारी की खबर है।





