एग्री कमोडिटीज के कारोबार में
अपनी पकड़ बनाने और ज्यादा एग्री
कमोडिटीज को अपने प्लेटफॉर्म
पर लाने के लिए कमोडिटी
एक्सचेंज MCX ने सेबी से
काली मिर्च और कैस्टरसीड का
वायदा कारोबार शुरू करने के लिए इजाजत
मांगी है।
MCX के मैनेजिंग डायरेक्टर और सीईओ मुरुगंक प्रांजपे ने गोआ में चल रहे तीन दिवशीय ग्लोबऑयल सेमिनार के दौरान यह बात कही है। उनके मुताबिक एक्सचेंज ने काली मिर्च और कैस्टरसीड का वायदा शुरू करने के लिए सेबी में पहले ही अर्जी दे रखी है।
गौरतलब है कि कैस्टरसीड का वायदा कारोबार इस साल की शुरुआत में बंद कर दिया गया था, हालांकि उस समय दूसरे कमोडिटी एक्सचेंज NCDEX पर ही इसका वायदा कारोबार हो रहा था। लेकिन अब MCX ने इसे शुरू करने की इजाजत मांगी है। वहीं काली मिर्च का वायदा कारोबार करीब 4 साल पहले बंद हो गया था। उस समय NCDEX के गोदामों में रखे काली मिर्च में हानीकारक तेल मिले होने की शिकायत की गई थी जिसके बाद एक्सचेंज ने वायदा कारोबार को ही बंद कर दिया था।





