वित्तवर्ष 2015-16
के दौरान देश से मसालों के
निर्यात में मूल्य के आधार पर
भले ही कुछ कमी
आई हो लेकिन 2016-17 में
निर्यात में लगातार इजाफा होता दिख रहा है। केंद्रीय वाणिज्य मंत्रालय की ओर से
जारी किए गए आंकड़ों के
मुताबिक जुलाई में मसालों के निर्यात में
करीब 12 फीसदी की बढ़ोतरी के
बाद अब अगस्त में
भी निर्यात 3 फीसदी से ज्यादा बढ़ा
है।
आंकड़ों के मुताबिक अगस्त के दौरान देश से 1,451.90 करोड़
रुपये के मसालों का निर्यात हुआ है जबकि पिछले साल अगस्त में देश से 1,406.03 करोड़
रुपये के मसालों का निर्यात हुआ था। इससे पहले बीते जुलाई के दौरान देश से 1,548.82 करोड़
रुपये के मसालों का निर्यात हुआ
हाल के दिनों में भारतीय मसालों की विदेशी मांग बढ़ने के साथ घरेलू बाजार में इनके भाव में उठाव देखने को मिला है जिस वजह से मूल्य के आधार पर इनके निर्यात में बढ़ोतरी दर्ज की गई है।





