दुनियाभर में बेस मेटल्स के सबसे बड़े कंज्यूमर चीन में अर्थव्यवस्था को लेकर कुछ अच्छे संकेत दिखने लगे हैं जिससे बेस मेटल्स की कीमतों को कुछ सहारा मिल सकता है। चीन के कस्टम विभाग की ओर से जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक अगस्त के दौरान चीन में इंपोर्ट में 22 महीने में पहली बार इजाफा देखने को मिला है।
सिर्फ इंपोर्ट आंकड़े ही अच्छे नहीं रहे हैं बल्कि एक्सपोर्ट के आंकड़े भी उम्मीद से बेहतर हैं, कस्टम विभाग के मुताबिक अगस्त के दौरान चीन से एक्सपोर्ट में सिर्फ 2 फीसदी की गिरावट आई है जबकि बाजार 4 फीसदी की गिरावट का अनुमान लगा रहा था।
चीन के इन आंकड़ों से बेस मेटल्स की कीमतों को कुछ सहारा जरूर मिल सकता है, बुधवार को कमोडिटी एक्सचेंज MCX पर एल्यूमीनियम हल्की बढ़ोतरी के साथ 105.40 रुपये
प्रति किलो, कॉपर 312.60 रुपये
प्रति किलो, लेड 127.30 रुपये
प्रति किलो, निकिल 679.30 रुपये
प्रति किलो और जिंक 153.95 रुपये
प्रति किलो के स्तर पर बंद हुआ है।





