कमोडिटी
एक्सचेंज एनसीडीईएक्स पर सोमवार से
धनिया में ट्रेडिंग महंगी हो जाएगी ।
एक्सचेंज ने धनिया में
सट्टेबाजी को कम करने
के लिए 5 फीसदी स्पेशल मार्जिन लगाने का फैसला किया है ।एक्सचेंज
ने इस सिलसिले में गुरुवार बने सर्कुलर जारी कर दिया है
।
सर्कुलर के
मुताबिक धनिया के सभी वायदा
सौदों में खरीदारी और बिकवाली पर
5 फीसदी स्पेशल मार्जिन देना होगा. जिसे मिलाकर खरीदारी यर अब कुल
10 फीसदी मार्जिन चुकाना होगा साथ में बिकवाली पर भी 10 फीसदी
मार्जिन लगेगा। सर्कुलर के मुताबिक सोमवार
यानि 8 अगस्त से बड़ा हुआ
मार्जिन लागू हो जायेगा|
हाल
के दिनों में धनिया के भाव में
लगातार तेजी देखने को मिली है.
महीनाभर पहले वायदा बाजार में नजदी की वायदा सौदे के लिए धनिया
का भाव 7, 000- 7,200 रुपये प्रति क्विटल के करीब चल
रहा था और इस
हफ्ते भाव ने 8,500 रुपये प्रति क्विटल के स्तर को पार किया है ।