इस
हफ्ते घरेलू और विदेशी बाजार
में पाम ऑयल के भाव
में तेज हलचल देखने को मिली है,
पिछले हफ्ते तक जो भाव
दबाब में चल रहा था
वह इस हफ्ते अचानक
तेज हो गया है,
ऐसे में बाजार की आगे क्या स्थिति रहने वाली है, इसपर मार्केट टाइम्स से गोदरेज इंटरनेशनल
के निदेशक दोराब मिस्त्री से
संपर्क किया है ।
दोराब
मिस्त्री के मुताबिक पाम
ऑयल के बाजार में हाल के दिनों में
आया उत्तर -चढ़ावा सामान्य है और उन्होंने
मई में भाव को लेकर जो भविष्यवाणी की थी भाव लगभग
उसी तर्ज पर चल रहा
है । हालांकि दोराब
मिस्त्री ने भाव में
कुछ नरमी के संकेत भी
दिए हैं ।
मार्केट
टाइम्स को ईमेल से
भेजे अपने जबाव में उन्होंने कहा है कि मई
में उन्होंने बुर्सा मलेशिया डेरिवेटिंव एक्सचेंज पर पाम ऑयल का
भाव 2,5 00 रिंगिट प्रति
टन के आसपास स्थिर
होने का अनुमान लगाया
था लेकिन अब क्योकि पाम
ऑयल उत्पादन में रिकवरी देखने को मिल रही
है ऐसे में भाव में स्थिरता का स्तर कुछ
नीचे जा सकता है।
दोराब के मुताबिक पाम
ऑयल के भाव को
लेकर वह अपना अगला
अनुमान सितंबर में जारी करेंगे ।