जुलाई
के दौरान देश से सरसों खल
निर्यात में भारी गिरावट
देखने को मिली है,
तेल और तिलहन इंडस्ट्री के
संगठन साल्वेंट एक्सट्रेक्टर्स एसोसिएशन आँफ इंडिया यानि SEA के मुताबिक जून
के मुकाबले जुलाई में
सरसों खल का निर्यात 90 फीसदी
से ज्यादा घटा है
।
SEA के मुताबिक जुलाई
के दौरान देश से सिर्फ 4,197 टन
सरसों खल का निर्यात
हुआ है जबकि जुन
के दौरान देश से 43,63 6 टन सरसों खल
का निर्यात हुआ था । पिछले
साल जुलाई के दौरान देश से 8 ,645सरसों खल का निर्यात
हुआ था. यानि निर्यात में गिरावट सिर्फ जून के मुकाबले ही
नहीं है बल्कि जुलाई
2015 के
मुकाबले भी जुलाई 2016 में
कम निर्यात हुआ है ।
SEA के
मुताबिक सरसों खल के निर्यात में कमी
के साथ जुलाई में देश से कुल ऑयलमील
निर्यात 4 7 फीसदी
घटा है जुलाई में
कुल ऑयलमील निर्यात 2,74,237 टन दर्ज किया
गया है जबकि पिछले
साल इस
दौरान देश से 5,17,914 टन ऑयलमील का
निर्यात हुआ था ।
जुलाई
के दौरान अन्य ऑयलमील के निर्यात में भले
ही गिरावट रही हो लेकिन केस्टरमील
के निर्यात में जोरदार इज़ाफा देखने
को मिला है|जुलाई में देश से कुल 7 8,759 टन
केस्टरमील का निर्यात हुआ
है जबकि पिछले साल जुलाई में सिर्फ 887 और बीते जून में
40,591 टन केस्टरमील का निर्यात हुआ
था ।