हरियाणा
और गुजरात में ग्वार की खेती में
भले ही कुछ सुधार
हुआ हो लेकिन देश के सबसे बडे
ग्वार उत्पादक राज्य राजस्थान में इस साल ग्वार
की खेती के हालात बहुत
खराब हैं राज्य में पहली अगस्त तक ग्वार का रकबा करीब
52 फीसदी पिछडा हुआ दर्ज किया गया है ।
मार्केट
टाइम्स को मिले राजस्थान
सरकार की ओर से
जारी किये गए आंकडो के
मुताबिक राज्य में पहली अगस्त तक ग्वार का
रकबा सिर्फ 1 6 .40 राष्ट्र हैक्टेयर दर्ज किया गया है,पिछले साल
इस दौरान राज्य में करीब 34 लाख हैक्टेयर में ग्वार की खेती हो
चुकी थीं ।
राजस्थान
में इस साल ग्वार
की खेती घटने की बडी वजह
दो साल से किसानों को
ग्वार का कम भाव
मिलना और पश्विमी राजस्थान
के कुछ एक हिस्सों में बरसात में भारी कमी है । मौसम
विभाग के मुताबिक पश्चिमी
राजस्थान के 10 जिलों में से सिर्फ 5
जिलों में सामान्य या सामान्य से
ज्यादा बरसात हुई है बाकी 5 जिलों
में सामान्य के मुकाबले बहुत
ही कम बरसात दर्ज
की गई है ।
मौसम
विभाग के मुताबिक पूरे
मानसून सीजन के दौरान गंगानगर
जिले में सामान्य के मुकाबले 54 फीसदी
कम,बाड़मेर में 49 फीसदी कम,जैसलमेर में
41 फीसदी कम, जालोर में 40 फीसदी कम और हनुमानगढ
जिले में सामान्य के मुकाबले 18 फीसदी
कम बस्सात हुई है । बरसात
की कमी की वजह से
किसानों ने ग्वार की
खेती को घटाया है
।
ग्वार
की खेती घटने के पीछे तीसरे
बडी वजह किसानों का दलहन की
ओर बहा रुझान भी है राज्य
में इस साल दलहन
का रकबा करीब 1 1 फीसदी बहा है. पहली अगस्त तक राज्य में
2 6 . 15 लाख हेक्टेयर में दलहन की खेती दर्ज
की गई है ।