राजस्थान और हरियाणा के बाद देश के तीसरे बड़े ग्वार उत्पादक राज्य गुजरात में पिछले हफ्ते ग्वार की खेती में हुए कुछ सुधार के बाद अब रकबा फिर से पिछड़ने लगा है। मार्केट टाइम्स को मिले गुजरात सरकार के आंकड़ों के मुताबिक 8 अगस्त तक राज्य में ग्वार का रकबा करीब 20 फीसदी पिछड़ा हुआ दर्ज किया गया है।
आंकड़ों के मुताबिक 8 अगस्त तक राज्य में 1.16 लाख हेक्टेयर में ग्वार का रकबा दर्ज किया गया है जबकि पिछले साल इस दौरान वहां पर 1.45 लाख हेक्टेयर में ग्वार की खेती हो चुकी थी। राज्य में पूरे सीजन के दौरान करीब 3.78 लाख हेक्टेयर में ग्वार की खेती होती है लेकिन पिछले साल सिर्फ 3.06 लाख हेक्टेयर में ग्वार की खेती हो पायी थी और इस साल रकबा उससे भी कम रहने का अनुमान लगाया जा रहा है।
गुजरात से पहले मार्केट टाइम्स ने सोमवार को राजस्थान के आंकड़े भी जारी किए थे जिनके मुताबिक राजस्थान में 4 अगस्त तक ग्वार का रकबा करीब 45 फीसदी पिछड़ा हुआ दर्ज किया गया है। राज्य में 4 अगस्त तक करीब 19 लाख हेक्टेयर में ग्वार की खेती दर्ज की गई है जबकि पिछले साल इस दौरान वहां पर करीब 34 लाख हेक्टेयर में ग्वार की खेती हो चुकी थी।