इस
साल समय रहते मानसून की बरसात से
खरीफ फसलों की बुआई में
जोरदार इज़ाफा देखने
को मिला है, दलहन और अनाज की
खेती
तो बड़ी ही है साथ में
तिलहन की बुआई में
भी जोरदार बढोतरी देखने बने मिली है ।
मार्केट
टाइम्स को कृषि मंत्रालय
के सूत्रों से मिली जानकारी
के मुताबिक खरीफ सीजन में सबसे ज्यादा पैदा होने वाले तिलहन
सोयाबीन
और मूंगफली की बुआई में
इस साल जोरदार बढोतरी देखने को मिली है।
कृषि मंत्रालय के मुत्ताबिक 19 जुलाई
तक
सोयाबीन
का रकबा 109.16 लाख हेक्टेयर दर्ज किया गया है जबकि मूंगफली
का रकबा 38.57
राज्य हैक्टेयर तक पहुंच चुका
है ।
पिछले
साल इस दौरान देशभर
में सोयाबीन का रकबा 106. 17 लाख
हेक्टेयर था जबकि 2 8 . 70 लाख
हेक्टेयर में मूंगफली की खेती हो
पायी थी
।
कृषि
मंत्रालय के मुताबिक सोयाबीन
की सबसे ज्यादा उपज
देने वाले राज्य मध्य प्रदेश में तो इसकी बुआई
में हलकी कमी जरूर आई
है
लेकिन बाकी अधिकतर राज्यों में इसका रकबा बढा है । तेलंगाना.
कर्नाटक,छतीसगढ़ और गुजरात जैसे
गैर परंपरागत सोयाबीन
उत्पादक
राज्यों में इस साल सोयाबीन
की खेती बड़ी है. महाराष्ट्र में भी रकबा 37 लाख
हेक्टेयर के करीब पहुंच
गया है। राजस्थान में
भी
10 लाख हैक्टेयर से उग्रता में
बुआई है ।
इसी
तरह मूंगफली की खेती में
भी जोरदार बढोतरी देखने को मिली है गुजरात में
रकबा 15 राष्ट्र हेक्टेयर केपार है जबकि आंध्र
प्रदेश
में भी करीब 7 .3 9 राष्ट्र
हेक्टेयर में बुआई हो चुकी है
कर्नाटक में 4.11 लाख हैक्टेयर और राजस्थान में
भी 4 .0 5 राज्य हैक्टेयर
में
मूंगफली की खेती हो
चुकी है ।