भारतीय
मौसम विभाग ने इस साल
मानसून की शुरूआत में
जो अनुमान जारी किया था, मानसून आधा बीत जाने के बाद भी
मौसम विभाग उसी अनुमान पर कायम है
। मौसम विभाग की ताजा रिपोर्ट
के मुताबिक पुरे सीजन
यानि जून से सितंबर के
दौरान देशभर में औसतन 1 06 फीसदी बरसात होगी
। जून और जुलाई में
भी मौसम विभाग ने यही अनुमान
लगाया था |
ताजा
रियोर्ट के मुताबिक मानसून
सीजन के बाकी बचे
हुए हिस्से यानि अगस्त और सितंबर के
दौरान देशभर में औसतन 1 0 7 फीसदी बरसात होने की उम्मीद है
अगर अगस्त की बात करें
अगस्त के दौरान मौसम
विभाग ने 104 फीसदी बरसात होने का अनुमान लगाया
है । इससे पहले
जुलाई के दौरान देशभर में औसतन 1 0 7 फीसदी और जून में
89 फीसदी बरसात रिकॉर्ड की गई है
।
अगस्त की शुरूआत ज्यादा बरसात के साथ
मौसम
विभाग के मुताबिक अगस्त
की शुरुआत करीब 8 फीसदी अधिक बरसात के साथ हुई
है सोमवार यानि पहली अगस्त को देशभर में
औसतन 10.1 मिलीमीटर बारिश रिकॉर्ड की गई है
जबकि सामान्य तौर यर इस दौरान
देश में 9. 3 मिलीमीटर बरसात होती है । मौसम
विभाग के मुताबिक पूरे
सीजन के लिए देशभर
में पहली अगस्त तक 464 . 8 मिलीमीटर बरसात रिकॉर्ड की गई है
जबकि सामान्य तौर पर इस दौरान
देशभर में 462 . 1 मिलीमीटर बारिश होती है ।