लंबे
समय तक सुस्त रहने
के बाद ग्वार केनिर्यात में कुछ रिकवरी
दिखने लगी है । वित्तवर्ष 2016-2017 की शुरुआत से
ही ग्वार और इसके
उत्पादों के नियति में
सुधार हुआ है ।
मार्केट टाइम्स को एपीडा सूत्रों
से मिली जानकारी के
मुताबिक वित्तवर्ष 2015-16 के पहले 2 महीने
यानि अप्रैल और मई के
दौरान देश 59,609 टन फिर उत्पाद
जिनमें म्बारगम, चूरी और कोरमा
शामिल हैं का नियति
हुआ है ।
एपीडा
सूत्रों के मुताबिक अप्रैल
के दौरान 31431 टन ग्वार उत्पादों
का नियति हुआ है जबकि
मई के दौरान 28178
टन का नियति दर्ज
क्रिया गया है ।
हालांकि
नियति आंकडों की तुलना 1015-16 के
अप्रैल और मई के
नियति से की जाए
तो इसमें कुछ कमी जरूर
है लेकिन नियति औसत
से अच्छा नजर जा रहा
है । 2015-16 के दौरान अप्रैल
और मई में देश
से 61803 टन ग्वार और
इसके उत्पादों का नियति हुआ या ।
ग्वार में बढ़त बनी रहने
के आसार
ग्वार
नियति में हो रहीं
रिकवरी के साथ इस
साल देश में ग्वार
की बुआई में कमी
देखी जा रही है
जिस वजह से इसके
मात में जो बढ़त
का ट्रेड बना हुआ है
यह फिलहाल बने रहने का
अनुमान लगाया जा रहा है
। पिछले हफ्ते NCDEX ( पर
अक्टूबर वादा के लि ग्वारसीड
3781 रुपये प्रति किटल और ग्वाक्याम
7140 रुपये प्रति किंटल के स्तर पर
की हुआ था ।





