दक्षिण
भारत के बड़े कपास उत्पादक
राज्य तेलंगाना में इस साल कपास की खेती में
भारी गिरावट देखी जा रही है
। राज्य में कपास बुआई का सीजन लगभग
खत्म होने को है और
वहां पर कपास का
रकबा पिछले साल के मुकाबले 26 फीसदी
पिछड़ा हुआ
है ।
मार्केट
टाइम्स को तेलंगाना कृषि
विभाग से मिली जानकारी
के मुताबिक राज्य में 2 7 जुलाई तक कपास का
रकबा सिर्फ 1 1.22 लाख हेक्टेयर दर्ज किया गया है जबकि पिछले
साल इस दौरान वहां
पर 15.21लाख हेक्टेयर में कपास की फसल लग
चुकी थी। राज्य में पूरे सीजन के दौरान औसतन 17 लाख
हैक्टेयर में खेती होती है।
दक्षिण
भारत में तेलंगाना सबसे बड़ा कपास उत्पादक राज्य है और 201 5- 16 सीजन
के दौरान यहां पर कपास के
उत्पादन में करीब 2 लाख गांठ
(170 किलो) का इज़ाफा हुआ था
और उत्पादन बढ़कर 57 लाख गांठ दर्ज किया गया है । इस
साल यानि 2016-17 सीजन के दौरान वहां
पर क्योंकि रकबा बहुत ज्यादा घटा है ऐसे में
कपास की पैदावार भी
कम हो सकती है
।