देश
के दो बड़े हल्दी
उत्पादक राज्यों आंध्र प्रदेश और तेलंगाना में
इस साल हल्दी की खेती में
जोरदार इज़ाफा देखा जा रहा है
। दोनो राज्यों में हल्दी की ज्यादा खेती
तेलंगाना में होती है और यहीं
पर इस साल हल्दी
का रकबा पिछलेसाल के
मुकाबले करीब 1 4 फीसदी बढा हुआ है ।
मार्केट
टाइम्स को मिले तेलंगाना
कृषि विभाग के बुआई आकडों
के मुताबिक राज्य में 2 7 जुलाई तक
41,100 हेक्टेयर में हल्दी की फसल देखी गई है ।
पिछले साल इस दौरान वहां
पर 36,000 हेक्टेयर में हल्दी की बुआई हुई
थी। तेलंगाना में पुरे सीजन के
दौरानऔसतन करीब 48,000 हेक्टेयर
में हल्दी की फसल लगती
है और अभी राज्य
में बुआई के लिए काफी
समय बचा हुआ है ऐसे में
इस साल यहाँ पर रकबा 50,000
हेक्टेयर के पार जने का
अनुमान लगाया जा रहा है
।
दूसरी
ओर आंध्र प्रदेश में भी इस साल
हल्दी की बुआई में
जोरदार इज़ाफा देखा जा रहा है
17 जुलाई तक आंध्र प्रदेश में
हल्दी का रकबा 8,000 हेक्टेयर
दर्ज जिया गया है जबकि पिछले
साल इस दोरान यह
6,000 हेक्टेयर था । पुरे
सीजन के दौरान
आंध्र प्रदेश में
करीब 19,000 हेक्टेयर में हल्दी की फसल लगती
है ।