दुनियाभर में कॉटन के सबसे की निर्यातक देश अमेरिका में बलवती तूफान कोलिन की की मार कपास की फसल पड़ने की आमग्रेका से विदेशी बाजार में कॉटन का माय 9 महीने के उपरी स्तर तक पहुंच गया है । मंगलवार को इंटरकान्टिनेंटल एक्सचेंज पर जुलाई वायदा के लिए कॉटन ने 68 [9 सेंट प्रति पौड के उपरी स्तर को छुआ जो अगस्त 2015 के बाद सबसे अघिक मात है ।
विदेशी बाजार में जाई इस तेजी का असर बुधबार को घरेलूबाजार पर भी दिख सकता है । दुनियाभर में अमेरिका कपास का सबसे बड़। निर्यातक देश है और कपास की बुआई औसत के मुकाबले पीछे चल रही है ।
बुआई पीछे होने के दाद अब चक्रवाती तूफान से फसल के खराब होने की आशंका ने पैदावार बने और कम करने की आत्रसंकग्र को बढा दिया है ।
अमेरिकी कृषि विभाग के मुताबिक 5 जून तक वहां पर कपास की करीब 75 बुआई पूरी हो चुकी है जी औसत के मुकाबले करीब 9 फीसदी पीछे चल रही है । औसतन 5 जून तक अमेरिका में 84 फीसदी बुआई पूरी हो जाती है।
सोर्स :- Markettimes






