देश में मानसून की देरी का असर ख़रीफ फसलों की बुआई पर साफ दिष्ट्रने लगा है, मानसून की देरी की वजह से खरीफ सीजन में सबसे ज्यादा पैदा होने वाले अनाज चावल का रकबा पिछले साल के मुकाबले पिछडा हुआ है|
मार्केट टाइप्स बने कृषि मंत्रालय के सुरों से मिले आंकडों के मुताबिक अबतक देशभर में 3 . 14 राज्य हेक्टेयर में ख़रीफ धान की खेती हो चुकी है जबकि पिछले साल इस दौरान 3. 93 लाख़ हेक्टेयर में रोपाई हो चुकी थी।
इस साल मानसून करीब 9-10 दिन लेट हो चुका है मौसम विभाग के मुताबिक केरल के तट पर मानसून गुरुवार यानि 9 जून को दस्तक देगा| सामान्य तौर यर मानसून देश में 30 भई तक पहुंच जाता है । इस साल देरी होने की वजह से ख़रीफ फसलों की बुआई में भी देरी हो रही है। मानसून की देरी के अलावा देश के बाई इलाकों में प्री मानसून बरसात भी अच्छी नहीं हुई है जिस कारण ख़रीफ बुआई पिछड़ रही है।
हालांकि मौसम विभाग का कहना है कि 9 जून बने मानसून केरल पहुंचने के बाद देश के बाकी हिस्सों में तेजी से पहुंचेगा ऐसे में आगे चलकर खरीफ फसलों की बुआई तेजी पकड़ प्याली है ।
सोर्स :- Markettimes






