वर्ष 2015-16 की खरीफ और रबी फसल के तहत कुल तिलहन उत्पादन 203 लाख टन होगा जो पिछले वर्ष 211 लाख टन था। यह अनुमान आज यहां आयोजित कुईट की 37वें रबी तेल-तिलहन सेमिनार में जताया गया।
देश में इस साल सरसों का उत्पादन 57.80 लाख टन होने का अनुमान है।
सरसों उत्पादन अनुमान गणना राज्यों के हिसाब से ..............
राज्य लाख टन
राजस्थान : 26.60
मध्य प्रदेश : 3.80
उत्तर प्रदेश : 8.40
छत्तीसगढ़ : 0.75
पश्चिम बंगाल : 3.10
हरियाणा एवं पंजाब : 7.00
गुजरात : 2.95
बिहार, पूर्वी भारत एवं अन्य : 5.00
कुल : 57.80
बता दें कि केंद्र सरकार ने अपने अनुमान में देश में इस साल रेपसीड/सरसों का उत्पादन 68.4 लाख टन होने का अनुमान जताया था।
कुईट के मुताबिक रबी फसल के तहत मूंगफली का उत्पादन 12.40 लाख टन, सनफ्लावर का उत्पादन 2.40 लाख टन, तिल का उत्पादन 2.25 लाख टन, करडी का उत्पादन 0.26 लाख टन और अलसी का उत्पादन 2.10 लाख टन होने की संभावना है।
देश में इस साल 158 लाख टन खाद्य तेल का आयात होने का अनुमान है जो पिछले साल 144 लाख टन था।
Source: Market Mirror





