OUR NEW WEBSITE IS COMING UP SOON. KEEP VISITING THIS PAGE FOR MORE UPDATES. ----- JOIN OUR WhatsApp BROADCAST LIST, GIVE MISSED CALL ON 08893534646

A Sebi Registered Company

Indian Market View is powered by Finaux Alpha 6 Services Private Limited (SEBI Registration Number INA100008416 )

Stock Market is uncertain and we are here to make it less riskier

Technical and Fundamental parameters are the key principles for making valuable decision fruitful.

Investing in financial instrument is now no more risky

Stop loss is a bliss for financial market.

Mutual Fund - Coming Soon

Destiny works occasionally but regular and long term Investment in mutual funds will shine your destiny on prolong basis.

Our research organization is purely based on trust benevolence ethics.

A believe is to gain your trust with having a clarity on the basis of reports and live updates submission.

Tuesday, April 11, 2017

Technical Pick : Universal Cable






Universal Cable









Universal Cable is finding support at 98 and resistance at 115. On Daily chart, Universal Cable trading above 21 and below 55 days exponential moving average which is at 95 and 98 respectively while RSI and MACD too showing positive divergence which indicates that upper side seems certain in it. Universal Cable is likely to touch 61% and 78% projection level which stood at 122 and 132 respectively. Three consecutive close + weekly close above 115 will see nonstop rally in Universal Cable Universal Cable till 132+ mark in days to come. 


Traders don’t go for aggressive or positional selling at all because trend looks positive and we expect rally to remain continue till 132+++mark in coming weeks. For positional trade, stop loss seeing below 98 on closing basis which in unlikely to breach in near terms. 





Trading Recommendation  



Buy Universal Cable above 111 for the initial upside target of 132++ mark with stop loss below 98 on closing basis















More will update soon!!

TNS STOCKS: Adani Power, Tata Power slips as SC disallows compensatory tariffs to cos






Adani Power Ltd and Tata Power Company Ltd., slumped Tuesday after the Supreme Court disallowed compensatory tariffs to the companies.

The case was against a 2016 ruling of the Appellate Tribunal for Electricity (Aptel) which held that an unforeseen increase in the cost of coal would be a 'force majeure event' under the power purchase agreements (PPAs) between power generating companies and distributors.

Aptel directed the Central Electricity Regulatory Commission (CERC) to grant relief to Tata and Adani in accordance with the PPAs.

In Jul 2016, the apex court had refused to stay the CERC proceedings determining compensation for increased production costs for power firms.

The court, however, said that CERC's final ruling will be subject to its scrutiny.

The Dec 2016 ruling of the CERC allowed Tata and Adani to charge their customers more to recover the higher costs stemming from an increase in the price of imported coal.

That's why... Stop loss is important in something cooking messages













More will update soon!!

कमोडिटी बाजार : एनर्जी : कच्चा तेल: 5 हफ्ते की ऊंचाई पर भाव, मांग बढ़ी और सप्लाई में कमी







कच्चे तेल की मांग बढ़ने और सप्लाई में कमी की वजह से इसकी कीमतों मे लगातार रिकवरी देखने को मिल रही है, विदेशी बाजार यानि नायमेक्स पर कच्चे तेल का भाव 53.23 डॉलर प्रति बैरल के ऊपरी स्तर तक पहुंचा है जो करीब करीब 5 हफ्ते में सबसे ज्यादा भाव है। विदेशी बाजार में आई इस रिकवरी का असर घरेलू बाजार पर भी दिख सकता है और कमोडिटी एक्सचेंज MCX पर बढ़त के साथ शुरुआत हो सकती है, सोमवार को MCX पर 64 रुपये की तेजी के साथ 3423 रुपये के स्तर पर बंद हुआ है।

सीरिया पर अमेरिकी हमले के बाद रूस और अमेरिका के बीच तनाव बढ़ा है और तनाव के और ज्यादा बढ़ने की स्थिति में दोनो देशों की तरफ से कार्रवाई होगी जिससे वैश्विक स्तर पर कच्चे तेल की सप्लाई प्रभावित हो सकती है, इसी आशंका की वजह से कीमतों में उठाव बना हुआ है। इसके अलावा अमेरिका में 2017 के समर ड्राइविंग सीजन की शुरुआत हो चुकी है जिस वजह से वहां पर कच्चे तेल की खपत मे इजाफा होने का अनुमान लगाया जा रहा है। दुनियाभर में अमेरिका कच्चे तेल का सबसे बड़ा कंज्यूमर है।


उधर लीबिया में एक बार फिर से सहारा ऑयलफील्ड बंद कर दी गई है जिस वजह से लीबिया में भी कच्चे तेल की सप्लाई प्रभावित हो रही है। इन तमाम वजहों से कच्चे तेल की कीमतों में उठाव देखा जा रहा है। 
नीचे दिए लिंक पर क्लिक कर मार्केट टाइम्स के टीवी को भी आप फ्री सब्सक्राइब कर सकते हैं।




Source: MarketTimesTv










More will update soon!!

सोमवार रात को नेशनल डेमोक्रेटिक एलायंस यानि NDA की हुई बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और ताकतवर बनकर उभरे हैं, NDA की बैठक में सर्वसमत्ति से फैसला हुआ है कि 2019 का लोकसभा चुनाव भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में लड़ा जाएगा। देर रात को हुई बैठक के बाद वित्तमंत्री अरुण जेटली ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए यह जानकारी दी है। बैठक में NDA के प्रमुख दल बीजेपी के अलावा अकालीदल के मुखिया प्रकाश सिंह बादल, तेलगूदेशम पार्टी के सुप्रीमो और आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू, लोजपा अध्यक्ष और खाद्य मंत्री रामविलास पासवान, पीडीपी अध्यक्ष और जम्मु-कश्मीर की मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती, शिवसेना अध्यक्ष उद्धव ठाकरे के अलावा अन्य छोटे दलों के सभी नेता मौजूद थे। नीचे दिए लिंक पर क्लिक कर मार्केट टाइम्स के टीवी को भी आप फ्री सब्सक्राइब कर सकते हैं।






सोमवार रात को नेशनल डेमोक्रेटिक एलायंस यानि NDA की हुई बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और ताकतवर बनकर उभरे हैं, NDA की बैठक में सर्वसमत्ति से फैसला हुआ है कि 2019 का लोकसभा चुनाव भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में लड़ा जाएगा। देर रात को हुई बैठक के बाद वित्तमंत्री अरुण जेटली ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए यह जानकारी दी है।


बैठक में NDA के प्रमुख दल बीजेपी के अलावा अकालीदल के मुखिया प्रकाश सिंह बादल, तेलगूदेशम पार्टी के सुप्रीमो और आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू, लोजपा अध्यक्ष और खाद्य मंत्री रामविलास पासवान, पीडीपी अध्यक्ष और जम्मु-कश्मीर की मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती, शिवसेना अध्यक्ष उद्धव ठाकरे के अलावा अन्य छोटे दलों के सभी नेता मौजूद थे। 


नीचे दिए लिंक पर क्लिक कर मार्केट टाइम्स के टीवी को भी आप फ्री सब्सक्राइब कर सकते हैं।






Source: MarketTimesTv


















More will update soon!!

कमोडिटी बाजार : सोना चांदी : सोना: देश के गोल्ड ETFs ने की 400 किलो की खरीद, वैश्विक स्तर पर Q1 में 109 टन की खरीदारी






मार्च के दौरान भारत के गोल्ड एक्सचेंज ट्रेडिड फंड्स यानि ETF’s ने अपनी होल्डिंग में इजाफा किया है, वर्ल्ड गोल्ड काउंसिल यानि WGC की तरफ से जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक मार्च के दौरान भारतीय गोल्ड ETFs की कुल होल्डिंग 17.9 टन दर्ज की गई है जबकि फरवरी अंत में यह होल्डिंग 17.5 टन दर्ज की गई थी, यानि मार्च के दौरान भारतीय गोल्ड ETF’s ने करीब 400 किलो सोने की खरीद की है।


WGC की रिपोर्ट के मुताबिक मार्च के दौरान वैश्विक स्तर पर गोल्ड ETFs की होल्डिंग में करीब 5.9 टन का इजाफा हुआ है, मार्च अंत में वैश्विक स्तर पर गोल्ड ETFs की कुल होल्डिंग 2,251.7 टन दर्ज की गई है जबकि फरवरी अंत में यह होल्डिंग 2,245.8 टन दर्ज की गई थी।



2017 में सोने के एक्सचेंज ट्रेडिड फंड्स का रुझान एक बार फिर से सोने की खरीदारी की तरफ बढ़ा है, पहली तिमाही में इन फंड्स की तरफ से की गई सोने की खरीदारी इनकी बढ़ती मांग की तरफ साफ संकेत दे रह है। 2017 की पहली तिमाही यानि जनवरी से मार्च 2017 में वैश्विक स्तर पर गोल्ड ETFs ने कुल मिलाकर 109.1 टन सोने की खरीदारी की है। 
नीचे दिए लिंक पर क्लिक कर मार्केट टाइम्स के टीवी को भी आप फ्री सब्सक्राइब कर सकते हैं।




Source: MarketTimesTv













More will update soon!!


दलहन के बफर स्टॉक के लिए किसानों से रबी दलहन की खरीद शुरू हो चुकी है, सरकारी कंपनी नैफेड ने किसानों से चना और मसूर को खरीदना शुरू कर दिया है। मार्केट टाइम्स को नैफेड सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक 6 अप्रैल तक कंपनी ने लखनऊ और इंदौर से 30.52 टन मसूर की खरीद की है जबकि राजस्थान और मध्य प्रदेश की मंडियों से करीब 493 टन चना खरीदा गया है। फिलहाल दोनो दलहन का बाजार भाव समर्थन मूल्य से ऊपर चल रहा है और नैफेड किसानों से इनकी खरीद बाजार भाव पर ही कर रही है, अगर भाव समर्थन मूल्य से नीचे आएगा तो नैफेड समर्थन मूल्य पर खरीद करेगा। इस बीच खरीफ सीजन में सबसे ज्यादा पैदा होने वाले दलहन तुअर की खरीद भी नैफेड की तरफ से जारी है और ऐजेंसी ने 7 अप्रैल तक देशभर से करीब 7.40 लाख टन तुअर की खरीद कर ली है। बफर स्टॉक के लिए किसानों से सरकार की तीन एजेंसियां यानि नैफेड, फूड कार्पोरेशन ऑफ इंडिया और SFAC दलहन की खरीद कर रही हैं और तीनों एजेंसियों में सबसे ज्यादा दलहन नैफेड ने ही खरीदा है। केंद्र सरकार ने 20 लाख टन दलहन का बफर स्टॉक तैयार करने की योजना बनाई है और ऐसी उम्मीद जताई जा रही है कि बफर स्टॉक आसानी से 20 लाख टन के पार जा सकता है। अबतक बफर स्टॉक में करीब 17 लाख टन दलहन हो चुका है। नीचे दिए लिंक पर क्लिक कर मार्केट टाइम्स के टीवी को भी आप फ्री सब्सक्राइब कर सकते हैं।






दलहन के बफर स्टॉक के लिए किसानों से रबी दलहन की खरीद शुरू हो चुकी है, सरकारी कंपनी नैफेड ने किसानों से चना और मसूर को खरीदना शुरू कर दिया है। मार्केट टाइम्स को नैफेड सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक 6 अप्रैल तक कंपनी ने लखनऊ और इंदौर से 30.52 टन मसूर की खरीद की है जबकि राजस्थान और मध्य प्रदेश की मंडियों से करीब 493 टन चना खरीदा गया है। फिलहाल दोनो दलहन का बाजार भाव समर्थन मूल्य से ऊपर चल रहा है और नैफेड किसानों से इनकी खरीद बाजार भाव पर ही कर रही है, अगर भाव समर्थन मूल्य से नीचे आएगा तो नैफेड समर्थन मूल्य पर खरीद करेगा।


इस बीच खरीफ सीजन में सबसे ज्यादा पैदा होने वाले दलहन तुअर की खरीद भी नैफेड की तरफ से जारी है और ऐजेंसी ने 7 अप्रैल तक देशभर से करीब 7.40 लाख टन तुअर की खरीद कर ली है।



बफर स्टॉक के लिए किसानों से सरकार की तीन एजेंसियां यानि नैफेड, फूड कार्पोरेशन ऑफ इंडिया और SFAC दलहन की खरीद कर रही हैं और तीनों एजेंसियों में सबसे ज्यादा दलहन नैफेड ने ही खरीदा है।
केंद्र सरकार ने 20 लाख टन दलहन का बफर स्टॉक तैयार करने की योजना बनाई है और ऐसी उम्मीद जताई जा रही है कि बफर स्टॉक आसानी से 20 लाख टन के पार जा सकता है। अबतक बफर स्टॉक में करीब 17 लाख टन दलहन हो चुका है।


नीचे दिए लिंक पर क्लिक कर मार्केट टाइम्स के टीवी को भी आप फ्री सब्सक्राइब कर सकते हैं।





Source: MarketTimesTv














More will update soon!!