OUR NEW WEBSITE IS COMING UP SOON. KEEP VISITING THIS PAGE FOR MORE UPDATES. ----- JOIN OUR WhatsApp BROADCAST LIST, GIVE MISSED CALL ON 08893534646

A Sebi Registered Company

Indian Market View is powered by Finaux Alpha 6 Services Private Limited (SEBI Registration Number INA100008416 )

Stock Market is uncertain and we are here to make it less riskier

Technical and Fundamental parameters are the key principles for making valuable decision fruitful.

Investing in financial instrument is now no more risky

Stop loss is a bliss for financial market.

Mutual Fund - Coming Soon

Destiny works occasionally but regular and long term Investment in mutual funds will shine your destiny on prolong basis.

Our research organization is purely based on trust benevolence ethics.

A believe is to gain your trust with having a clarity on the basis of reports and live updates submission.

Wednesday, April 12, 2017

कमोडिटी बाजार : एग्री कमोडिटी : देश में बढ़ाया जाएगा पाम ऑयल उत्पादन, पाम ऑयल खेती पर सब्सिडी बढ़ोतरी को कैबिनेट की मंजूरी





खाद्य तेलों के आयात पर निर्भरता कम करने के लिए केंद्र सरकार ने बड़ा कदम उठाया है, बुधवार को केंद्रीय कैबिनेट ने पाम ऑयल की खेती को बढ़ावा देने के लिए इसकी खेती पर दी जाने वाली सब्सिडी में बढ़ोतरी को मंजूरी दे दी है। सरकार के इस कदम से देश में पाम ऑयल उत्पादन में बढ़ोतरी हो सकेगी और खाने के तेल पर आयात पर निर्भरता कम हो सकती है।
देश में खाने के तेल की जरूरत को पूरा करने के लिए ज्यादातर आयात पर निर्भर रहना पड़ता है, देश में खपत होने वाले कुल खाद्य तेल का करीब 65 फीसदी हिस्सा विदेशों से आयात करना पड़ता है और सिर्फ 35 फीसदी ही घरेलू स्तर पर पैदा हो पाता है। देश में आयात होने वाले कुल खाद्य तेल में से करीब 65 फीसदी हिस्सा पाम ऑयल का ही होता है।


सालभर में घरेलू स्तर पर करीब 140-150 लाख टन खाद्य तेल का आयात होता है जिसमें से अकेला पाम ऑयल 90-95 लाख टन होता है, ऐसे में पाम ऑयल को आयात करने पर जहां बहुमूल्य विदेशी मुद्रा खर्च करनी पड़ती है वहीं दूसरी ओर सरकार के चालू खाते का घाटा भी बढ़ता है। इन परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए केंद्र सरकार ने घरेलू स्तर पर पाम ऑयल उत्पादन बढ़ाने का फैसला किया है और इसके लिए दी जाने वाली सब्सिडी में बढ़ोतरी का ऐलान किया है। 

नीचे दिए लिंक पर क्लिक कर मार्केट टाइम्स के टीवी को भी आप फ्री सब्सक्राइब कर सकते हैं।




Source: MarketTimesTv











More will update soon!!


कमोडिटी बाजार : एग्री कमोडिटी : जीरा 19,000 और धनिया 7,000 के नीचे, हल्दी का भाव भी 6,000 के करीब आया






मसालों में एकतरफा तेजी के बाद अब एकतरफा गिरावट का सिलसिला हावी होता दिख रहा है, कमोडिटी एक्सचेंज NCDEX पर ट्रेड होने वाले ज्यादातर मसालों में बुधवार को भारी बिकवाली देखी गई है, धनिया का भाव 7,000 रुपये प्रति क्विंटल के नीचे लुढ़क गया है जबकि जीरा का भाव भी घटकर 19,000 के नीचे आया है। इसी तरह हल्दी में भी बिकवाली हावी है और इसका भाव भी घटकर 6,000 रुपये के करीब आ चुका है।


देश में इस समय जीरा और धनिया की पीक आवक का सीजन है, ऐसे में जैसे ही जीरा और धनिया की कीमतो में जोरदार उछाला देखने को मिला वैसे ही किसानों की तरफ से इनकी बिकवाली बढ़ने लगी है जिस वजह से भाव में गिरावट आना शुरू हो गई है। हल्दी की बात करें तो इस साल देश में हल्दी का  बंपर उत्पादन होने का अनुमान है जिस वजह से लंबे समय से हल्दी के भाव पर दबाव बना हुआ है। 


नीचे दिए लिंक पर क्लिक कर मार्केट टाइम्स के टीवी को भी आप फ्री सब्सक्राइब कर सकते हैं।




Source: MarketTimesTv













More will update soon!!

Updates on Bullion, Base Metals and Energy Levels 12th April. 17






Gold futures ended higher on Tuesday as investors sought assets seen as havens from risk amid mounting political and security concerns over North Korea, the Middle East and the looming French election.


Crude oil futures moved further high on Tuesday, with Nymex crude reaching its highest closing level in a month. Prices also got support with reports that Saudi Arabia supported the idea of extending OPEC-led cuts by an additional six months to the end of the year. Saudi Arabia informed OPEC officials it favoured an extension of the six-month OPEC-led deal to cut supply, which began in January this year, for an additional six months, when the group meets in May.

Comex copper ended marginally higher on Tuesday, but London copper prices steadied after hitting a two-week low as the world's top two copper mines continue to recover from recent disruptions. Copper has faltered since BHP Billiton restarted production at the Escondida mine in Chile last week and Freeport McMoRan said it was waiting for final details on a temporary export permit in Indonesia.





Technical Level


Gold 








Support at 29050 and Resistance at 29450

Looks weak and can touch its support level of 29050 mark , further downside panic will see below 29050, else could touch its resistance level of 29450 mark.

Fresh buying can be initiated above 29450 mark.



Silver 






Support at 41900 and Resistance 42500--42800

Below 41900 it can touch 41600—41300 mark else could touch its resistance level of 42500—42800 mark.

Further upside rally will see above 42800 mark.

Trade with levels only.


Crude Oil 











Support at 3430 and Resistance 3480.
Looks positive …. Above 3480 it can touch 3520---3550+++ mark else could touch its support level of 3430 again.

Further downside panic will see below 3430 mark.




Copper 








Below 368 panic remain continue till 365—362 mark else could touch its resistance level of 376 again.

Fresh buying can be initiated above 376 mark.




Economic Data


03:30 PM President Trump Speaks




08:00 P.M Crude Oil Inventories:  Previous 1.6M, Forecast -0.7M, Actual –??

Impact – Increase Crude Oil Inventories – will have negative impact on crude oil prices vice versa



Tentative (13th Apr)  – CNY Trade Balance: Previous -60B, Forecast 76B, Actual –??

Impact - Increase Trade balance will positive impact Base metals and CNY or vice versa.
















More will update soon!!

बिजनेस न्यूज़ : इन 5 शहरों में 1मई से रोज बदलेंगी पेट्रोल डीजल की कीमतें





सरकारी पेट्रोलियम कंपनियां 1 मई से देश के पांच शहरों में पेट्रोल-डीजल के दामों में रोज बदलाव करने की योजना लागू करने जा रही हैं। इंडस्ट्री के सूत्रों का कहना है कि अगर यहां किए गए प्रयोग सफल रहे तो धीरे-धीरे डेली प्राइस रिविजन की योजना पूरे देश में लागू कर कर दी जाएगी। सूत्रों के मुताबिक, कंपनियां केंद्रशासित प्रदेश पुडुचेरी, आंध्र प्रदेश के विशाखापत्तनम, राजस्थान के उदयपुर, झारखंड के जमशेदपुर (टाटा) के साथ-साथ चंडीगढ़ में 1 मई से इसकी शुरुआत करने जा रही हैं।

गौरतलब है कि अभी हर 15 दिन पर पेट्रोल-डीजल की कीमतों की समीक्षा करती हैं ताकि अंतरराष्ट्रीय कीमतों से तालमेल बिठाया जा सके। इंडियन ऑइल, भारत पेट्रोलियम कॉर्प और हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉर्प देश के 90 प्रतिशत पेट्रोल पंपों का संचालन करती हैं। सूत्रों के मुताबिक, इन तीनों कंपनियों के विशाखापत्तनम, उदयपुर, जमशेदपुर, पुडुचेरी और चंडीगढ़ में करीब 200 पेट्रोल पंप हैं।


इन पांच शहरों में 'डेली डाइनैमिक प्राइसिंग' लागू करने से इसे देशव्यापी स्तर पर लागू करने से पहले ही समस्याओं का पता चल जाएगा। सूत्र बताते हैं कि इसी साल तक पूरे देश में 'डेली डाइनैमिक प्राइसिंग' लागू करने की योजना है। हालांकि, सरकारी कंपनियों से इस पर कोई टिप्पणी नहीं ली जा सकी है। सूत्रों के अनुसार, प्राइवेट पेट्रोल पंप कंपनियों रिलायंस इंडस्ट्रीज और एस्सार ऑइल भी इसी राह पर आगे बढ़ेंगी। नीचे दिए लिंक पर क्लिक कर मार्केट टाइम्स के टीवी को भी आप फ्री सब्सक्राइब कर सकते हैं।






Source: MarketTimesTv












More will update soon!!


Important News..Must Read..




WTI Oil future prices traded higher ($53.66) near one month high with EIA’s weekly stock numbers remain in focus which is due later in the day.  Last week prices gained after America launched cruise missiles at an airbase in Syria, perceived by the market as probable supply threat from OPEC region. Near term outlook remain higher .













More will update soon!!

बिजनेस न्यूज़ : विजय माल्या के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी





बैंकों से कर्ज लेकर देश छोड़कर भाग चुके उद्योगपति विजय माल्या की मुश्किलें बढ़ सकती है, दिल्ली की एक अदालत ने माल्या के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी किया है, गैर जमानती वारटंट FERA एक्ट के उलंघन को लेकर जारी किया गया है। देश के बैंकों से 9,000 करोड़ रुपये कर्ज लेकर माल्या फरार हो चुका है और फिलहाल लंदन में रह रहा है, भारत सरकार माल्या के प्रत्यर्पण की कोशिश में भी लगी हुई है।

नीचे दिए लिंक पर क्लिक कर मार्केट टाइम्स के टीवी को भी आप फ्री सब्सक्राइब कर सकते हैं।




Source: MarketTimesTv












More will update soon!!

Levels of Bullions and Basemetals...!!

                        



✔ Silver... Support at 41900 and resistance at 42500---42800.

✔ Gold has support at 29050 and resistance at 29400.

✔ Copper has support at 370 and resistance at 376

✔ Zinc has support at 164.50 and resistance at 168.50

✔ Lead has support at 143---141.50 and resistance at 147.00

✔ Aluminum has support at 122 and resistance at 125

✔ Nickel has support at 620 and resistance at 650---680






Trade in a range with levels only and wait for confirmation











More will update soon!!