OUR NEW WEBSITE IS COMING UP SOON. KEEP VISITING THIS PAGE FOR MORE UPDATES. ----- JOIN OUR WhatsApp BROADCAST LIST, GIVE MISSED CALL ON 08893534646

A Sebi Registered Company

Indian Market View is powered by Finaux Alpha 6 Services Private Limited (SEBI Registration Number INA100008416 )

Stock Market is uncertain and we are here to make it less riskier

Technical and Fundamental parameters are the key principles for making valuable decision fruitful.

Investing in financial instrument is now no more risky

Stop loss is a bliss for financial market.

Mutual Fund - Coming Soon

Destiny works occasionally but regular and long term Investment in mutual funds will shine your destiny on prolong basis.

Our research organization is purely based on trust benevolence ethics.

A believe is to gain your trust with having a clarity on the basis of reports and live updates submission.

Tuesday, February 14, 2017

Vedanta Q3 Result Update



Vedanta Q3 profit jumps 4.5-fold to Rs 1866 cr on strong EBITDA 








Anil Agarwal-led Vedanta   has reported a 4.5-fold jump in third quarter consolidated profit at Rs 1,866 crore on year-on-year basis, boosted by operational performance and low base in year-ago period despite sharp rise in tax expenses. 

Revenue during the quarter increased 29.6 percent to Rs 20,393 crore compared with Rs 15,731 crore in corresponding quarter of last fiscal, driven by metals business. "Revenues in Q3 were driven by higher volumes at iron ore due to recommencement of operations, ramp-up of volumes at the aluminium and power businesses and higher volumes at Copper India and Zinc India. This was partially offset by lower volumes from oil & gas, and Zinc International due to closure of the Lisheen mine, in Q3 FY2016," the company said in its filing. 

Zinc (including lead & silver) business grew by 45 percent year-on-year to Rs 5,915.7 crore, iron ore segment showed 153.2 percent jump in revenue at Rs 1,449.1 crore and copper grew by 13 percent to Rs 5,440 crore while aluminium business increased 27.4 percent to Rs 3,857.9 crore, with strong operational performance. Power segment revenue rose 26 percent to Rs 1,532.3 crore while oil business increased 5.4 percent to Rs 2,149.4 crore, with strong EBIT (earnings before interest & tax) at Rs 346.4 crore (against loss of Rs 235.1 crore YoY). "Volume ramp-up and cost efficiencies across operations, aided by higher commodity prices, have significantly driven up EBITDA YoY. 

Financial position remains robust and we continue to strengthen balance sheet by maximising free cash flow and reducing debt," Tom Albanese, Chief Executive Officer said. Consolidated operating profit shot up 76.8 percent to Rs 5,879 crore and margin expanded by 770 basis points to 28.8 percent compared with year-ago period, reflecting benefits from higher commodity prices and volume ramp-up. Tax expenses jumped significantly to Rs 897 crore in Q3FY17 from Rs 49.2 crore in Q3FY16. 

During the quarter, gross debt reduced by Rs 1,828 crore to Rs 64,966 crore. Net debt reduced by Rs 447 crore to Rs. 11,514 crore on account of positive free cash flow. 

Albanese said with focus on simplifying the group structure, the Vedanta and Cairn India merger is expected to be completed in the first quarter of CY 2017. The proposed merger was approved by all sets of shareholders in September 2016.


Technical Levels For Vedanta


Support at 250 –245 and Resistance at 258—262

Trading in range either side breakout with volume decide further .

Trade with levels and wait for confirmation











More will update soon!!

Advanced Enzyme Technologies Q3 Result Update



Q3FY17 Results: Advanced Enzyme Technologies





On Tuesday, Advanced Enzyme Technologies Ltd. reported its consolidated results for the quarter ended on December 31, 2016.
The company's sales for this quarter, Q3FY17, came in at Rs 60.3 crore. This represents a 33.59 per cent sequential decline and 18.95 per cent YoY decline. Its operating profit (EBIT) for the recently concluded quarter amounted to Rs 16.2 crore and the EBIT margin stood at 26.87 per cent. In terms of the bottom-line, the company reported a PAT figure of Rs 15 crore, which represents a sequential QoQ decline of 48.63 per cent and a YoY decline of 26.83 per cent.


Technical Levels for Advanced Enzyme Technologies


Support at 1600--1550 and Resistance at 1900 

Looks weak and could touch support levels of 1550, Break and sustain below 1550 will take it to 1450—1400 mark, else could touch its resistance level of 1900 again.












More will update soon!!

Kwality Q3 Result Update



Kwality Q3 net profit up 7% at Rs 45 cr The company had clocked net profit of Rs 42.07 crore in October-December quarter of last financial year.






Dairy company Kwality   Ltd today reported an over 7 percent growth in standalone net profit at Rs 45.09 crore during the third quarter of 2016-17 fiscal on higher sales. The company had clocked net profit of Rs 42.07 crore in October-December quarter of last financial year. Net income increased marginally to Rs 1,583.02 crore during the quarter under review, from Rs 1,540.27 crore in the year-ago period, the company said in a BSE filing. Expenses remained higher at Rs 1,478.40 crore as against Rs 1,440 crore in the said period. 

The company is strategically shifting its business model from B2B to B2C by adopting a structured holistic approach. Recently, the company commenced commercial production of value-added products like flavoured milk at its new unit in Haryana. The unit has milk handling capacity of 0.9 million litres per day. The Delhi-based Kwality Ltd's milk processing units are located in Uttar Pradesh, Haryana and Rajasthan. The company sells dairy products such as milk (bulk, pouched and tetra-packs), ghee, curd and skimmed milk powder.


Technical Levels for Kwality


Support at 135 and Resistance 150—153

Break and sustain above 153 will take it to 170--185 and then to 200+ mark else could touch its support level of 135.00


Looks weak below 135.00









More will update soon!!

Adani Port Q3 Result Update



Adani Ports and SEZ reports 26% rise in Q3 consolidated net profit






Adani Ports and Special Economic Zone has reported results for third quarter ended December 31, 2016.  

The company has reported 17.01% rise in its net profit at Rs 744.34 crore for the quarter under review as compared to Rs 636.14 crore for the same quarter in the previous year. Total income of the company increased by 19.71% at Rs 1607.86 crore for the quarter under review as compared Rs 1343.12 crore for the corresponding quarter previous year.       

On the consolidated basis, the company has reported 25.83% rise in its net profit at Rs 849.75 crore for the quarter ended December 31, 2016, as compared to Rs 675.32 crore for the same quarter in the previous year. Total income of the company increased by 29.49% at Rs 2429.56 crore for the quarter under review as compared Rs 1876.26 crore for the corresponding quarter previous year.     


Technical Levels for Adani Ports

Support at 300 and Resistance 315

Stock looks positive can could touch its resistance level of 315 above 315 we can expect upside move till 320—330+ mark else could touch its support level of 300.00

Looks weak below 300.00












More will update soon!!

VIP Industries Q3 Result Update



VIP Industries Q3 profit rises 49% to Rs 15.53 cr





VIP Industries   today reported 49.04 percent increase in consolidated net profit to Rs 15.53 crore for the third quarter ended December 31, 2016-17. The company had posted net profit of Rs 10.42 crore in the corresponding quarter of the previous financial year. Its total income from operations increased by 5.52 percent to Rs 307.39 crore in the October-December quarter of 2016-17 as against Rs 291.30 crore in the year-ago period, VIP Industries said in a BSE filing. Overall expenses of the company rose by 2.90 percent to Rs 284.70 crore, as against Rs 276.65 crore. Meanwhile, the Board of Directors of the company have declared an interim dividend of 80 paise per equity share of Rs 2 each for FY 2016-17.


Technical Levels for VIP Industries


Support at 135 and Resistance 145—150

Above 150 rally likely  to remain continues….upside it can touch 155—165 and then to 180+ mark else could touch its support level of 135

Looks weak only below 135













More will update soon!!

बिजनेस न्यूज़ : सेबी का खुलासा, 5 विदेशी निवेशक ला रहे थे भारतीयों का कालाधन




विदेशों से काली कमाई को भारत लाने के लिए पी-नोट के जरिए निवेश की सुविधा का कथित तौर पर दुरुपयोग किए जाने के खिलाफ कार्रवाई में बाजार नियामक सेबी ने पांच विदेशी संस्थागत निवेशकों द्वारा भारतीय नागरिकों को पी-नोट जारी किए जाने के मामले पकड़े हैं| पी-नोट पंजीकृत निवेशकों द्वारा ऐसे विदेशी निवेशकों को जारी किए जाते हैं जो भारत में पंजीकरण कराने की जहमत से बचना चाहते है|

पी-नोट भारतीय बाजार की प्रतिभूतियों के आधार पर विदेश में जारी किए जाते हैं. इसके अलावा भारत में पंजीकृत चार विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों ने ऐसे विदेशी नागरिकों को पी-नोट जारी किए हैं जिनके नाम भारतीय जैसे लगते हैं. सेबी ने उनसे पूछा है कि वे प्रवासी भारतीय (एनआरआई) या भारतीय मूल के विदेशी नागरिक पीआईओ तो नहीं हैं|सेबी इसका ब्योरा मिलने के बाद इस मामले में आगे कार्रवाई करेगा|

 भारतीय प्रतिभूतियों को आधार बना कर विदेशों में जारी हुंडियों (डेरिवेटिव उत्पादों) के मामले में सेबी ने नियमों को कड़ा किया है ताकि इसके विदेश से कालाधन लाने का जरिया न बनाया जा सके|
 एक समय पी-नोट विदेशों से पोर्टफोलियो निवेश का बड़ा ही आकर्षक जरिया बन गए थे. लेकिन पिछले दस साल में भारत में पंजीकृत विदेशी संस्थागत निवेशकों के कुल पोर्टफोलियो निवेश में पी-नोट के जरिए आया निवेश 56 फीसदी से घट कर 7 फीसदी से भी कम रह गया है. कालेधन की जांच को गठित समति ने भी पी-नोट से जुड़े निवेश पर सख्ती के लिए कहा था|

सेबी ने पी-नोट निवेश के असली लाभ प्राप्तकर्ताओं के बारे में सरकार को सूचनाएं दी हैं. भारतीय नागरिकों को पी-नोट जारी करने वाले विदेशी संस्थागत निवेशकों में अमेरिका, स्विट्जरलैंड और आस्ट्रेलिया के बड़े वैश्विक बैंकों की अनुषंगी कंपनियां हैं. सेबी ने उन्हें ऐसे ग्राहकों को और पी-नोट जारी करने से मना कर दिया गया है तथा 31 दिसंबर 2020 तक उनके पूरे निवेश को नक्की करने को कहा है|

सरकार को दी गयी सूचना के अनुसार अब भी दस विदेशी पोर्टफोलियो निवेशक रह गए हैं जिन्होंने उनके द्वारा जारी पी-नोट के असली लाभार्थियों के बारे में जानकारी नहीं दी है. उन्हें 31 मार्च 2017 तक संबंधित सूचना देने को कहा गया है. सेबी को पी-नोट के वास्तविक लाभार्थियों के बारे में सूचनाए नवंबर 2016 से मिलनी शुरू हुईं और उसने पीनोट जारी करने वाले 38 पंजीकृत विदेशी संस्थानों (एफपीआई) से मिली सूचना का विश्लेषण किया है|




Source: MarketTimesTv













    More will update soon!!

बिजनेस न्यूज़ : विश्व के बाजारों में बीज आपूर्ति कर सकता है भारत - केंद्रीय मंत्री राधामोहन सिंह




केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री राधामोहन सिंह ने कहा है कि भारत वैश्विक बाजारों में बीज की आपूर्ति कर सकता है. उन्होंने कहा कि भारत में बीज उत्पादन 60 के दशक के दौरान 40 लाख कुंटल से भी कम था, जो वर्ष 2015-16 में बढ़कर 370 लाख क्विंटल हो गया. कोलकाता में इंडियन सीड कांग्रेस - 2017 के उद्घाटन के मौके पर राधा मोहन सिंह ने कहा कि किसानों के समग्र और दीर्घकालिक विकास के लिए केन्द्र सरकार ने राष्ट्रीय किसान नीति तैयार कर ली है जिसका उद्देश्य कृषि विकास क्षमता को गति देना है|

सीड कांग्रेस का विषय है 'सीड ऑफ ज्वाय' जो वर्ष 2022 तक कृषि आय दोगुना करके किसानों के जीवन में खुशी और समृद्धि लाने के सरकार के दृष्टिकोण से मेल खाता है. केंद्रीय कृषि मंत्री ने कहा कि भारतीय बीज मंडी का तेजी से विकास हो रहा है तथा हाल ही में सब्जियों और अनाजों की संकर बीज मंडी में काफी विकास हुआ है. सिंह ने कहा, "भारतीय बीज उद्योग वैश्विक बाजारों में बीज की आपूर्ति करने वाला एक प्रमुख उद्योग बन सकता है. भारत के पास अन्य देशों की तुलना में सस्ती लागत पर अधिक मूल्य वाले सब्जी बीजों के विशेष संदर्भ में संकर बीज उत्पादन की भारी क्षमता है. सब्जियों के अलावा, संकर मक्का, धान, बाजरा और कपास के बीजों को एसईआई और अफ्रीकी देशों में निर्यात करने की भारी क्षमता है|"

केंद्रीय कृषि मंत्री ने इस मौके किसानों की आय दोगुनी करने के लिए माननीय प्रधानमंत्री नरेद्र मोदी के निर्धारित 7 सूत्री कार्यक्रम पर जोर दिया|
 
'प्रति बूंद, अधिक फसल' के लक्ष्य को हासिल करने के लिए भारी बजट के साथ सिंचाई पर पर्याप्त ध्यान देना|

प्रत्येक खेत की मृदा के गुणवत्ता के आधार पर अच्छे बीजों और पोषक तत्वों की व्यवस्था करना|

कटाई के पश्चात फसल को होने वाली हानि रोकने के लिए वेयर हाउसिंग और शीत श्रृंखलाओं में भारी निवेश को बढ़ावा देना|

खाद्य प्रसंस्करण के जरिए मूल्य वर्धन (वैल्यू एडिशन) को बढ़ावा देना|
585 केंद्रों पर कमियां दूर करते हुए राष्ट्रीय कृषि मंडी और ई-प्लेटफार्म खोलना|
वहन करने योग्य लागत पर जोखिम कम करने के लिए नई फसल बीमा योजना लागू करना|
कुक्कुकट पालन, मधु मक्खी पालन और मछली पालन जैसे सहायक कार्यकलापों को बढ़ावा देना|



Source: MarketTimesTv














More will update soon!!

आय से अधिक संपत्ति के मामले में शशिकला दोषी करार, चार साल की सजा






अन्नाद्रमुक महासचिव वीके शशिकला आय से अधिक संपत्ति के मामले दोषी पाई गई हैं. मंगलवार को सुप्रीम कोर्ट ने अपने फैसले में उन्हें दोषी पाया. बता दें कि इस मामले में कर्नाटक हाईकोर्ट से बरी होने के बाद राज्य सरकार ने अपील की थी. शशिकला ने रिसॉर्ट में 120 विधायकों...




Positive for Suntv







More will update soon!!

कमोडिटी बाजार : एग्री कमोडिटी : ऑस्ट्रेलियाई चने और मसूर का रिकॉर्ड उत्पादन, चने की पैदावार 40% और मसूर की 140% अधिक





भारत को सबसे ज्यादा चना निर्यात करने वाले देश ऑस्ट्रेलिया में इस साल चने की बंपर फसल है और उत्पादन रिकॉर्ड स्तर तक होने का अनुमान लगाया जा रहा है, ऑस्ट्रेलिया कृषि ब्यूरो यानि ABARES की ओर से जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक इस साल यानी 2016-17 के दौरान वहां पर चने का उत्पादन पिछले साल के मुकाबले 40 फीसदी ज्यादा है साथ में मसूर का उत्पादन पिछले साल के मुकाबले 140 फीसदी अधिक होगा।





ABARES के आंकड़ों के मुताबिक 2016-17 सीजन के दौरान ऑस्ट्रेलिया में चने का उत्पादन 14.07 लाख टन तक पहुंच सकता है जो अबतक का सबसे अधिक उत्पादन होगा, 2015-16 के दौरान ऑस्ट्रेलिया में 10.06 लाख टन चने का उत्पादन हुआ है।


कुछ ऐसा ही आंकड़ा मसूर उत्पादन को लेकर जारी किया गया है, ABARES के मुताबिक 2016-17 के दौरान ऑस्ट्रेलिया में मसूर उत्पादन 6.20 लाख टन रह सकता है जो अबतक का सबसे अधिक उत्पादन होगा, 2015-16 के दौरान ऑस्ट्रेलिया में मसूर उत्पादन सिर्फ 2.58 लाख टन दर्ज किया गया है।

दरअसल भारत अपनी दरहन जरूरत को पूरा करने के लिए बड़ी मात्रा में ऑस्ट्रेलिया से दलहन का आयात करता है और पिछले साल भारत में उत्पादन कम था ऐसे में ऑस्ट्रेलिया से भारत बड़ी मात्रा में दलहन का आयात हुआ जिससे ऑस्ट्रिलियाई निर्यातकों को किसानों को अच्छा फायदा हुआ और इस साल उन्होंने बड़ी मात्रा में दलहन की खेती की है। लेकिन इस साल भारत में भी खरीफ दलहन का रिकॉर्ड उत्पादन है और रबी दलहन के लिए भी कुछ ऐसी ही उम्मीद बन रही है, इन हालात में इस साल भारत में ऑस्ट्रेलिया से दलहन आयात में कमी आ सकती है। 





Source: MarketTimesTv












More will update soon!!