ABARES के आंकड़ों के मुताबिक 2016-17 सीजन
के दौरान ऑस्ट्रेलिया में चने का उत्पादन 14.07 लाख
टन तक पहुंच सकता है जो अबतक का सबसे अधिक उत्पादन होगा, 2015-16 के दौरान ऑस्ट्रेलिया में 10.06 लाख
टन चने का उत्पादन हुआ है।
कुछ ऐसा ही आंकड़ा मसूर उत्पादन को लेकर जारी किया गया है, ABARES के मुताबिक 2016-17 के दौरान ऑस्ट्रेलिया में मसूर उत्पादन 6.20 लाख टन रह सकता है जो अबतक का सबसे अधिक उत्पादन होगा, 2015-16 के दौरान ऑस्ट्रेलिया में मसूर उत्पादन सिर्फ 2.58 लाख टन दर्ज किया गया है।
दरअसल भारत अपनी दरहन जरूरत को पूरा करने के लिए बड़ी मात्रा में ऑस्ट्रेलिया से दलहन का आयात करता है और पिछले साल भारत में उत्पादन कम था ऐसे में ऑस्ट्रेलिया से भारत बड़ी मात्रा में दलहन का आयात हुआ जिससे ऑस्ट्रिलियाई निर्यातकों को किसानों को अच्छा फायदा हुआ और इस साल उन्होंने बड़ी मात्रा में दलहन की खेती की है। लेकिन इस साल भारत में भी खरीफ दलहन का रिकॉर्ड उत्पादन है और रबी दलहन के लिए भी कुछ ऐसी ही उम्मीद बन रही है, इन हालात में इस साल भारत में ऑस्ट्रेलिया से दलहन आयात में कमी आ सकती है।
Source: MarketTimesTv
More will update soon!!