मौसम
विभाग के ताजा अपडेट
के मुताबिक माॅनसून गोवा दस्तक दे
चुका है और देश
के दक्षिणी हिस्से में झमाझम बारिश
देखी जा रही है।
मौसम विभाग के सूत्रों से
मिली जानकारी के मुताबिक माॅनसून
बेहतर रहेगा और दूसरे अनुमान
के मुताबिक आगे बढ़ रहा
है। जानकारों की मानें तो
माॅनसून पर अलनिनो का
असर नदारद है और देश
में अच्छी बारिश के चलते और
जीएसटी के प्रभाव के
चलते एग्री कमोडिटीज़ अपने लाॅ लेवल
पर देखी जा रही
हैं। फिलहाल खरीददार बाजार से गायब है
और माॅनसून पर निगाहें टिकाए
हुए है। हालांकि बाजार
ताकतों की मानें तो
नीचले स्तरों पर एग्री कमोडिटीज़
में खरीददारी देखी जा सकती
है लेकिन कारोबारी जीएसटी को समझने की
कोशिश कर रहे हैं
जबतक जीएसटी के नियम पूरी
तरह से साफ नहीं
हो जाते तबतक खरीददारी
का जोखिम नहीं लेना चाहते। Source: MarketTimesTv More will update soon!!