सोमवार
को धनिया की कीमतों में
उछाल देखने को मिला, धनिया
में तेजी मंगलवार के
कारोबार में बाजार से
नदारद होती नजर आई।
सोमवार को धनिया पर
बिकवाली पर लगा 10 फिसदी
का स्पेशल मार्जिन भी हटाने का
नोटिफिकेशन एक्सचेंज ने जारी कर
दिया। बुधवार से धनिया पर
बिकवाली पर लगने वाला
स्पेशल मार्जिन 10% हटा लिया गया
है और वहीं एडीशनल
मार्जिन जो बिकवाली और
खरीददारी पर था उसे
भी 5 फिसदी से कम कर
दिया गया है। मार्जिन
बुधवार यानि 21 जून से हटाए
जाऐंगे। नोटिफिकेशन के बाद धनिया
में मंगलवार के कारोबार में
गिरावट दर्ज की जा
रही है। धनिया 1 फिसदी
के करीब की गिरावट
के साथ कारोबार कर
रहा है।