पिछले एक महीने के दौरान ब्रेंट क्रूड की कीमतों में 3 प्रतिशत से ज्यादा की बढ़त देखने को मिली है। हालांकि इस दौरान क्रूड की कीमत पर ओपेक की बैठक का पूरा असर देखने को मिला है। मई में ओपेक की बैठक तक 13 सैशन में ब्रेंट 10 प्रतिशत से ज्यादा बढ़ा था। वहीं ओपेक की बैठक के बाद 9 सैशन में ब्रेंट 6 प्रतिशत से ज्यादा टूटा है। पिछले एक साल के दौरान ब्रेंट क्रूड का साल का उच्चतम स्तर 60.21 डॉलर प्रति बैरल रहा है। वहीं इस दौरान क्रूड 46.47 डॉलर प्रति बैरल तक नीचे गया है। एक महीने में क्रूड में तेज उतार-चढ़ाव देखने को मिला।
भारत के कतर के साथ ही इकोनॉमिक रिलेशन काफी मजबूत हैं। भारत से कतर को होने वाला एक्सपोर्ट
2014-15 में
100 करोड़ डॉलर से ऊपर पहुंच गया। वहीं, दोनों देशों के बीच 1567 करोड़ डॉलर का ट्रेड है। कतर के पास दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा नैचुरल गैस भंडार है। वहीं भारत अपनी कुल गैस जरूरत का 65 प्रतिशत कतर से लेता है। भारत को एक्सपोर्ट होने वाली गैस कतर के कुल एक्सपोर्ट का 15 प्रतिशत है।
वहीं, सऊदी अरब भारत की तेल जरूरतों को करीब 20 प्रतिशत पूरा करता है। भारत से होने वाले कुल एक्सपोर्ट का 3.6 प्रतिशत हिस्सा सऊदी अरब का है। 2015 में भारत का सऊदी अरब को एक्सपोर्ट करीब 700 करोड़ डॉलर का था। वहीं इसी दौरान सऊदी अरब से भारत ने करीब 2140 करोड़ डॉलर का सामान खरीदा। इसमें बड़ा हिस्सा क्रूड, कैमिकल्स, फर्टीलाइजर शामिल हैं।
Source: MarketTimesTv
More will update soon!!