बाजारों में नकदी की समस्या है और लिवाल बाजार से केवल उतना माल लेने में इच्छुक है जितने के आॅर्डर उसके हाथ में है। बाजार में कृत्रिम तेजी का माहौल बिल्कुल खत्म हो चुका है अभी बाजारों में केवल बिकवाल ही मौजूद है। जो कारोबारी 1 जुलाई से पहले अपना माल क्लियर करना चाहते हैं उन्हें भी खरीददार नहीं मिल रहे। जानकारों की मानें तो 1 जुलाई तक चने की कीमतों में 4300-4400 रुपए तक के स्तर देखे जा सकते हैं।
Source: MarketTimesTv
More will update soon!!