सऊदी अरब के OPEC गवर्नर ने कहा है कि OPEC और गैर OPEC देश कच्चे तेल के उत्पादन की कटौती को जून के बाद भी लागू कर सकते हैं। पहली जनवरी से OPEC और गैर OPEC देशों की तरफ से रोजाना उत्पादन में 18 लाख बैरल की कटौती का फैसला किया गया था जिसमें से OPEC देशों को 12 लाख बैरल और गैर OPEC देशों को 6 लाख बैरल उत्पादन घटाना था।
सऊदी अरब की तरफ से यह बयान ऐसे समय पर आया है जब कच्चे तेल के दाम करीब 5 महीने के निचले स्तर पर आ गए हैं, आज भाव घटकर 44 डॉलर प्रति बैरल तक देखा गया है जो नवंबर 2016 के बाद सबसे कम भाव है। OPEC देशों ने उत्पादन घटाने का जो फैसला किया था तो कच्चे तेल का भाव इसी स्तर के करीब था।
Source: MarketTimesTv
More will update soon!!