एक्सचेंज ने इसके अलावा गोदामों में रखे जाने वाले धनिया पर लगने वाले अतीरिक्त चार्ज की लिमिट में भी बदलाव किया है। अबतक गोदामों में रखने जाने वाले 2000 टन से ऊपर के धनिया पर अतीरिक्त चार्ज लगता लेकिन 8 मई से 1,000 टन से ऊपर के धनिया पर अतीरिक्त चार्ज की लिमिट लागू होगी।
इस हफ्ते वायादा बाजार में धनिया की कीमतों में एकतरफा गिरावट देखने को मिली है, बीते 3 दिन से रोजाना धनिया निचले सर्किट के साथ बंद हो रहा है, महज 3 दिन में भाव 700 रुपये प्रति
क्विंटल से ज्यादा घट चुका है, पिछले शुक्रवार को NCDEX पर धनिया 6,567 रुपये
प्रति क्विंटल पर बंद हुआ था और गुरुवार को भाव घटकर 5,860 रुपये
प्रति क्विंटल पर आ गया है। महीनेभर में तो इसकी कीमतों में 2,000 रुपये
से ज्यादा की गिरावट आ चुकी है।
Source: MarketTimesTv
More will update soon!!