चीन
और अमेरिका के बीच ट्रेड
वॉर के चलते ग्लोबल
इकॉनमी को मुश्किलों का
सामना करना पड़ सकता
है। लेकिन, भारत के लिए
स्थितियां कुछ अलग होंगी।
सत्ताधारी दल के लोगों
का कहना है कि
इस तनाव में भारत
के लिए लाभ के
मौके पैदा हो सकते
हैं। बीजेपी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी
के सदस्य शेषाद्री चारी ने कहा
कि यदि अमेरिका चीनी
मैन्युफैक्चरर्स के खिलाफ कड़ी
नीति अपनाता है तो चीनी
राष्ट्रपति शी चिनफिंग को
भारत के विशाल बाजार
की जरूरत होगी। उन्होने कहा कि चीन
को अपनी इकॉनमिक ग्रोथ
और घरेलू राजनीतिक स्थिरता को बनाए रखने
के लिए भारत के
बाजार की जरूरत होगी।
इससेभारतकोचीनकीओरसेदक्षिणएशियामेंकिएजारहेदखलकाजवाबदेनेकामौकामिलेगा।शेषाद्रीनेएकइंटरव्यूमेंकहा, 'चीनकीप्रॉडक्शनकीताकतकोएकबाजारकीजरूरतहोगी, जबकिअमेरिकाभविष्यमेंचीनकेलिएमार्केटनहींहोगा।' उन्होंनेकहा, 'मौजूदास्थितिमेंचीनअपनीइकॉनमीमेंगिरावटकोसहननहींकरसकताहै।यहशीचिनफिंगकेलिएराजनीतिकतौरपरभीरिस्कीहोगा।उन्हेंएकबड़ेबाजारकीजरूरतहोगीऔरएशियामेंहमसबसेबड़ेबाजारहैं।' Source: MarketTimesTv More will update soon!!